निकाय चुनाव की तैयारिया शुरू, प्रशासनिक अफसरों ने बरेली कालेज में देखा स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल

बरेली, 19 नवम्बर। निकाय चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है। प्रशासनिक अफसरों ने आज बरेली कालेज पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल देखा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रारूप या मानचित्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया जाए और मतदान केंद्रों पर कितने बूथ स्थल बने है। उसमें कोई कमियां तो नहीं है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए और समय रहते बूथों पर कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम से लेकर, मतदान रवानगी स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को भी परखा। एडीएम सिटी ने कहा कि बरेली कालेज से मतदान स्थलों के लिए वाहनों की रवानगी की जाएगी। इसके साथ ही रवानगी से लेकर वापसी का स्थल भी बरेली कॉलेज को बनाया गया है। यहां पर नामांकन भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बरेली कालेज की अहम भूमिका रहेगी।
निरीक्षण के समय एडीएम सिटी राम दुलारे पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता और सुनील कुमार, एसीएम प्रथम तृप्ति गुप्ता, अपर जिलाधिकारी शिल्पा ऐरन, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता नारायण सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

By Anup

You missed