Swabhiman TV

Best News Online Channel

‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ, आयुष्मान योजना से मिलेगा गरीबों को मुफ्त इलाज

‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ, आयुष्मान योजना से मिलेगा गरीबों को मुफ्त इलाज

दिल्ली, 13 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन से वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण बरेली समेत देश भर में किया गया।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत द्वारा विश्व के इतिहास में सबसे बड़ा vaccination अभियान सम्पन्न करना हमारे देश की आत्म-निर्भरता और दक्षता का अभूतपूर्व उदाहरण है। जन-भागीदारी और सभी stake-holders के सहयोग ने असंभव को संभव कर दिखाया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। बड़ी सोच और बड़े काम आज के भारत की पहचान है। अनेक क्षेत्रों में नई technology और कार्य-पद्धति को अपनाने में भारत बहुत उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस यानी 17 सितंबर से आरंभ हो कर, ‘आयुष्मान भवः’ अभियान 2 अक्टूबर को यानी गांधी जयंती के दिन सम्पन्न होगा। महात्मा गांधी के ‘अन्त्योदय’ के विचार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गतिविधियों में केंद्रीय महत्त्व दिया है। आखिरी गांव के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का यह अभियान, अन्त्योदय के आदर्श से प्रेरित है।

बरेली के जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वदेश कुमारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भानु प्रकाश, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ केसी जोशी, समस्त सीएचसी/पीएचसी के डॉक्टर सहित आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थियों ने देखा।
जिलाधिकारी ने बताया कि ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा, जिसके तहत 17 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक समस्त सी0एच0सी0 एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर ’’सेवा पखवाड़ा’’ चलाया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य मेले लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम/वार्ड स्तर पर 02 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत विभागीय संयोजन की आवश्यकता है। पहले चरण में स्वच्छता का कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत नगरीय व  ग्रामीण क्षेत्र में जो एमओआईसी है वह काउंटर पार्ट ग्राम विकास अधिकारी से और उप जिलाधिकारी से बात करके इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, जिससे कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का अभियान सफलता पूर्वक संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसे परिवार हैं जिसमें किसी भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन चुका है बाकी लोग अवशेष है उन सबका प्राथमिकता के आधार पर पखवाड़े में आयुष्मान कार्ड बनवाना है और जो आयुष्मान कार्ड बन कर आ गये है उन्हें लाभार्थियों में वितरित करा दिये जाये। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में 6 लाख से ऊपर लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। लेकिन फिर भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों काफी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाना अवशेष है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शेष बचे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यह पखवा़ड़ा शुरू होने से पूर्व समस्त डॉक्टरों के साथ एक बैठक अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होने जा रहा है क्योंकि हमारा जिला मलेरिया की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है अतः सड़कों तथा नालियों की साफ-सफाई अति आवश्यक है। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि संचारी रोगों के प्रति संवेदनशील रहे इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये।