उद्यमियों की समस्याओं का समय से किया जाएं निस्तारण: मंडलायुक्त

ब्यूरो रिपोर्ट
बरेली, 28 जुलाई। उद्यमियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। उन्हे किसी तरह की समस्या न हो। निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। ये कहना है मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे का। मंडलायुक्त ने आज मंडलीय अधिकारियो के साथ मीटिंग करके ये निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाए।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बी.डी.ए सचिव योगेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अवगत कराया कि ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना हेतु मुख्यालय पर लगातार    पैरवी कर रहे और पत्र जी.डी.यू.पी. फायर सर्विस लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है, अभी स्वीकृति प्रदान नहीं हुई है। मंडलायुक्त ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यालय पर बात करते हुए दोबारा पत्र प्रेषित किया जाए। यूपी सीडा ने अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र ग्रेत्थ सेन्टर शाहजहांपुर में नालियों का टेंडर 3.84 रुपए का हो गया है, सफाई का कार्य चल रहा है सड़क मरम्मत का टेंडर 1.08 करोड़ का हुआ है एक सप्ताह में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मंडलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर को निर्देश दिये कि नालियों व सड़कां के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये।
संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि मेगा फूड पार्कों की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, यूपीसीडा द्वारा विद्युत उपकेन्द्र हेतु 33 केवी लाइन के निर्माण का कार्य दिनांक 14.06.2021 को आवंटित कर दिया गया है जो कि दिसम्बर 2021 तक पूर्ण हो जाएगा। स्ट्रीय लाइट का कार्य हो गया है। आन्तरिक विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है जो आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। दिनांक 30.11.2021 से भूखण्डों को विक्रय करने हेतु ऑनलाइन निवेश मित्र पोर्टल पर मेगा फूड पार्क, बहेड़ी के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। मेगा फूड पार्क में अभी 84 छोटे भूखण्डों एवं 2 बड़े भूखण्डों के आवंटन के लिए आवेदन कर सकते है। मेगा फूड पार्क में 84 छोटे भूखण्ड एवं 2 बड़े कुल 86 भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध है। 5 भूखण्डों का आवंटन हो चुका है। मेगा फूड पार्क बहेड़ी में इंटरनल विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। विद्युत उपकेन्द्र 33/11 तैयार हो गया है, जिसके लिए विद्युत लाइन रिछा से लेकर आ रहे है जो कि 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। दो से तीन माह में लाइन का समस्त कार्य पूर्ण हो जाएगा। आवंटन हेतु इकाईयों से सम्पर्क किया जा रहा है। बैठक में निर्देश दिए कि मेगा फूड पार्क, बहेड़ी की अवस्थापना सुविधाओं व आवंटन पर आरएम, यूपीसीडा त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक में अवगत कराया जाए। मेगा फूड पार्क में 33/11 केवी का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। रिक्षा से पावर लाइन लाने का कार्य तेजी से चल रहा है। 10 आवेदनों के आवंटन पर बोर्ड मीटिंग में में रिवाइज भूखण्डों की दर निर्धारित ने होने के कारण नहीं हो पा रहा है। जिस पर मुख्यालय द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा उसके साथ ही दो बड़ी कम्पनियों द्वारा साइट विजिट किया गया है। मंडलायुक्त ने मौके पर जाकर कार्यों को देखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *