कट्टरपंथियों ने सरकार के खिलाफ की विवादित पोस्ट, गुस्ताखे नवी की एक सजा सर तन से जुदा के लगाए नारे
बरेली, 18 अगस्त। बरेली में अवैध मदरसे के खिलाफ कार्यवाही से नाराज कट्टरपंथियों ने देश विरोधी नारे लगाए, सरकार गिराने और सर तन से जुदा करने के विवादित नारे लगाए। कट्टरपंथिओ के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने भड़काऊ और विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। आरोप लगाया की ग्राम प्रधान नाजिम अली के को शिकायत पर मदरसे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव में जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को 21 जुलाई को सील किया गया था और 3 अगस्त को उसे ध्वस्त कर दिया गया था। रूपपुर गांव के ग्राम प्रधान नाजिम अली का आरोप है कि जिससे मौलाना तौकीर अली द्वारा अपने सहयोगी मुजफफर अली, सबरूल हसन, मेराज अली, हाशिम अली, अलीम अली, आकिब अली, सैययद आमिर अली, कासिम अली, संवयद सफदर अली, नौशाद अली, मोहम्मद ईशाक द्वारा दिनांक मदरसा सील होने के बाद मदरसे पर ही एक सभा की गयी जिसमें भारत सरकार व यूपी सरकार प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान किया गया। इन लोगो ने अपनी तकरीर में कहा कि इस्लाम के अनुयायी प्रदेश सरकार और भारत सरकार से राज्य छीनने की कसम लें और नरेन्द्र मोदी व मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का सर काटकर लाने का आहवान किया गया। प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री के विरूद्ध गन्दी गन्दी गालियों दी गई।
ग्राम प्रधान नाजिम अली का कहना है कि ये लोग उनका सर भी कलम करने की धमकी दे रहे है। जिस वजह से गुरुवार को मामले की शिकायत एसएसपी से की है। नाजिम अली ने एसएसपी को सोशल मीडिया पर अपलोड की गई विवादित वीडियो भी दी है। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वही इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।
#बरेली #कट्टरपंथी #अवैधमदरसा #विवाद #सरकार #गुस्ताखे_नवी #सजा #नारे #नाजिम_अली #मदरसा_सील #भारत_सरकार #प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी #मुख्यमंत्री #योगी_आदित्यनाथ #शिकायत #वीडियो #मुकदमा #पुलिस #स्वाभिमानटीवी #Bareilly #Hardliners #IllegalMadrasa #Controversy #Government #GustakheNavi #Punishment #Slogans #NajimAli #SealedMadrasa #IndianGovernment #PrimeMinister #NarendraModi #ChiefMinister #YogiAdityanath #Complaint #Video #Case #Police #trending #trendingnews #trendingvideos #viral #viralnews #viralvideos #swabhimantv