Swabhiman TV

Best News Online Channel

कम उम्र में टल जाएगा हार्ट अटैक का खतरा! एक्सपर्ट्स ने बताया बदल दें ये आदतें

युवाओं की खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, ज्यादा तनाव, स्मोकिंग, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर की समस्या और मोटापा दिल की सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है| इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है| आइए जानते हैं कि कौन सी आदतों को बदलकर हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है|

दिल को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो सही लाइफस्टाइल के साथ-साथ डाइट को भी फॉलो करे| बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे है| भारत में भी दिल के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है| हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर श्रेयस तलपड़े को भी हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद 47 वर्षीय अभिनेता की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई| इससे पहले भी सुष्मिता सेन और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे हार्ट अटैक की चपेट में आ चुके है|

हार्ट अटैक का खतरा न सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों में बल्कि युवाओं में भी बढ़ रहा है| हार्ट अटैक से बचना चाहते हैं तो सही लाइफस्टाइल रुटीन फॉलो करना जरूरी है|नारायणा हेल्थ में दिल के रोगों के एक्सपर्ट डॉ. बिजय कुमार महला कहते हैं कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह से तमाम युवा अपनी जान गंवा रहे है| इससे बचने के लिए हफ्ते में 150 मिनट ब्रिस्क वॉक जरूर करे| आइए जानते हैं कि अपनी लाइफस्टाइल रुटीन में और क्या-क्या बदलाव करने चाहिए, जिससे इस खतरनाक बीमारी का खतरा कम हो| मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में डायटीशियन और न्यूट्रिशियन योगिता गोरड़िया का कहना है कि युवा लोग सैचुरेटेड फूड खाने से बचे|

स्मोकिंग से बनाएं दूरी

स्मोकिंग हमारे दिल पर बुरा असर डालती है| बीड़ी, सिगरेट और दूसरी स्मोकिंग वाली चीजों का धुंआ दिल के लिए गंभीर खतरे पैदा कर देता है| जो लोग दिन में कई बार बार धूम्रपान करते हैं, उनमें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है|ऐसे में स्मोकिंग से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए|

शुगर वाली ड्रिंक

ज्यादा शुगर और जंक फूड भी दिल के लिए खतरनाक है| इससे कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है| इसके साथ ही, इन बीमारियों का चेकअप भी करवाना चाहिए|

स्ट्रेस से बनाएं दूरी

डॉ. बिजय कहते हैं कि आज के जमाने में ज्यादातर लोग स्ट्रेस का सामना कर रहे है| धीरे-धीरे यह एंजाइटी और डिप्रेशन में बदल जाता है| इसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है| लोगों को अपने तनाव को कंट्रोल करना चाहिए|

करें एक्सरसाइज

हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फिजिकली एक्टिव रहे| घंटों एक जगह बैठने से बचें| समय पर सोना-जागना और हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है| इसके अलावा, हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें|