सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब सलमान खान और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिली है, एक दिन पहले यानी 5 जून को सलमान और सलीम खान को धमकी भरा खत मिला था। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये खत सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला जहां सलीम खान मॉर्निंग वाक के बाद बैठते थे, लेटर में सलमान और सलीम खान को धमकी दी गई है कि उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा। इस खत में G.B और L.B भी लिखा है। जिससे पुलिस यह मान रही है कि सलमान को यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही दी है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में में 4 लोगों के स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया गया। मुंबई पुलिस ने सलमान के अलावा उनके पिता और दोनों भाई सोहेल और अरबाज खान का बयान भी दर्ज किया है। मामले में पुलिस को 200 से ज्यादा CCTV फुटेज मिले हैं। क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की कुल 10 टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने एक स्टेटमेंट में कहा, “मुंबई पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। हम एक्टर को मिले लेटर और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जरूरत पड़ी तो हम सुरक्षा बढ़ाएंगे।”