बरेली में समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी ने चलाया सदस्यता अभियान जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती रहे।
मायावती हर काम बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए करती हैं।
सदस्य्ता अभियान में मिठाई लाल भारती ने अपने संबोधन में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा और कहा दलितों की दुर्दशा के जिम्मेदार बहन कुमारी मायावती हैं। मायावती संविधान विरोधियों को अपना दुश्मन ना मानकर संविधान के रक्षकों समाजवादियों को अपना दुश्मन मानती हैं।वह हर एक काम भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए कार्य कर रही हैं उन्होंने आह्वान किया कि दलितों शोषित वंचित को यह पहचानना होगा कि उनका हितेषी कौन है।उन्होंने कहा कि जब तक बाबासाहेब द्वारा लिखित संविधान है तब तक शोषित समाज जिंदा है बहन मायावती ने बाबा साहब अंबेडकर कांशीराम के मिशन को समाप्त करने का बीड़ा उठा रखा है।
2024 का चुनाव दलितों के लिए होगा अग्निपरीक्षा के समान
मिठाई लाल भारती ने अपने संबोधन में 2024 मैं होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि दलितों के लिए 2024 का चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निरवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि संविधान की वजह से ही दलितों पिछड़ों को अपना जीवन स्तर सुधारने का अधिकार मिला है. हमें संविधान बचाने के लिए संघर्ष करना होगा।
कार्यक्रम संचालक सुरेंद्र सोनकर ने कहा कि हमें सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकार की आजादी के लिए संघर्ष करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवचरण कश्यप महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी सुरेंद्र सोनकर डॉ अनीस बेग शिव प्रताप सिंह कमलेश रत्नाकर रणवीर सिंह जाटव लालचंद बाल्मीकि गुरु प्रसाद काले संध्या नीरज बाल्मीकि दीपक बाल्मीकि संतोष दिवाकर सोनू लाल स्वाति सुनील सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।
Very nice info and right to the point. I don’t know if this is in fact the
best place to ask but do you guys have any thoughts on where to
get some professional writers? Thx 🙂 Lista escape room