आजम खान पर फिर दर्ज हुए मुकदमे, बचाओ में उतरी समाजवादी पार्टी
बरेली, 18 अगस्त। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं आजम खान पर 24 घंटे के अंदर गवाह को धमकाने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद आजम खान फिर दिक्कत में फंसते नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार आजम खान के साथ समाजवादी पार्टी मजबूती से खड़ी दिख रही है। आज समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम रामपुर एसपी से मिले और अपने पिता पर दर्ज हुए दोनो मुकदमों की जानकारी लेते हुए उन्हें खत्म कराने को कहा।
गौरतलब है कि आजम खां पर पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उन्हें कई महीने तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। इतना ही नहीं आजम खान, उनके बेटे और उनकी पत्नी को भी जेल में रहना पड़ा था। अब जब वह जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं तो फिर से उन पर मुकदमे दर्ज करना शुरू हो गया है। नन्हे नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है 5 लोग उसके घर पर आए थे और उन्होंने उसे धमकाया कहा की हमे आजम खान ने भेजा है, तुम गवाही मत देना। जिसके बाद पुलिस ने नन्हे की तहरीर पर आजम खान समेत 5 लोगों के खिलाफ गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा कर लिया है। कुछ ही घंटे के अंदर एक और मुकदमा आजम खान पर दर्ज किया गया। जिसके बाद आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रामपुर के एसपी से मिला। वही एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
आजम खान के खिलाफ अवैध कब्जे धमकी देने, रंगदारी मांगने, आपराधिक साजिश रचने और चोरी के 90 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। उन्हें साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 27 महीने जेल में बिताने पड़े।