Swabhiman TV

Best News Online Channel

झारखंड के 12वें राज्यपाल बने संतोष गंगवार, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुजीत नाराय ने दिलाई शपथ

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार ने झारखंड के 12वें राज्यपाल की शपथ ली। जानकारी के अनुसार सांतोष गंगवार ने यह शपथ रांची स्थित राजभवन में बुधवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, झारखंड सरकार के कई मंत्री, विभिन्न दलों के नेता, वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। राज्यपाल संतोष गंगवार के परिवारीजन एवं बरेली के कई शहरवासी भी गौरवपूर्ण पलों के साक्षी बने। शपथ लेने के पूर्व संतोष गंगवार ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क-सह-संग्रहालय जाकर धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।


संतोष गंगवार ने कहा
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संतोष गंगवार ने कहा कि मुझे लगता है कि ये राज्य देश में अपनी अलग पहचान बनाएंगा। मैं आज ही आया हूं और मैं समझता हूं कि बेहद ही अच्छा क्षेत्र है। मुझे लगता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह प्रगति और तरक्की करेगा।

परिवार और करीबियों के साथ पहुंचे राजभवन
संतोष गंगवार के साथ बेटा और बेटी अपूर्व और श्रुति उनके दामाद सुबोघ भी रांची पहुंचे। इसके साथ ही आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त, लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. प्रदीप जोशी, ब्रज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, भाजपा नेता मनोज थपलियाल आदि लोग शपथ समारोह में शामिल हुए।