भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है| तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए|

भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर चौथी बार इस वैश्विक टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया|इस मैच में भारत ने जहांपहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 397 बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई|भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट लिए|

दिल्ली और मुंबई पुलिस का पोस्ट

शमी के इस शानदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर शमी लगातार ट्रेंड में बने हुए है|शमी के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया| मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे|

मुंबई पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस के पोस्ट का तुरंत जवाब दिया और लिखा, ‘दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है| यहां मुंबई पुलिस का इशारा मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल की तरफ था जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस ने चुटकी नहीं ली थी| देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई|

शमी ने अहम साझेदारी तोड़ी

कि सेमीफाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखा तो हर कोई ये मान रहा था| कि टीम इंडिया आसानी से मैच जीत लेगी| इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरूआत खराब रही और 39 रन पर दो विकेट आउट हो गए| लेकिन इसके बाद मिशेल  और कप्तान केन विलियम्सन के बीच जब तीसरे विकेट के लिए तेज-तर्रार 181 रन जोड़े तो मैच फंसता हुआ दिखाई दिया|

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर गेंद शमी को सौंपी और आते ही उन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए इस लंबी साझेदारी को तोड़ा और केन विलियम्सन का महत्वपूर्ण विकेट लेकर साझेदारी को तोड़ा| इस ओवर में शमी ने दो विकेट लिए. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दवाब में आ गई| हालांकि फिलिप्स और मिशेल के बीच पांचवे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई जिसे बुमराह ने तोड़ा| बाद में शमी ने 3 और विकेट लिए और पूरी टीम 327 पर सिमट गई| शमी को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया|

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया| भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 397 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया| कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए| शुभमन ने गिल ने 80 और कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली| कोहली जहां 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए तोवहीं श्रेयस ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 गेंदों में 105 रन बनाए| अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंदों में 39 रनों का विस्फोटक पारी खेली|