हनुमान जन्मोत्सव पर पाए हर समस्या का समाधान, ये करे उपाय
बरेली, 6 अप्रैल। अगर आप समस्याओं से घिरे हुए है। दिन रात परेशान रहते है। कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है। बच्चो का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। परिवार में आपस में पटरी नही खाती है।
पति पत्नी की हमेशा अनबन बनी रहती है। तो हनुमान जयंती पर आपकी हर समस्या का समाधान हों सकता है। आइए जानते है इन सभी समस्याओं का निदान कैसे हो।
आज हनुमान जी का जन्मोत्सव है। आज का दिन बहुत ही शुभ है और ऐसे में हनुमान जी को प्रसन्न करके आप हर समस्या का समाधान पा सकते है। हम जो आगे उपाय बताने जा रहे है उसकी शुरुआत आज से ही करे और लाभ पाए।
सबसे पहले घर की साफ सफाई करके हनुमान जी की पूजा करे। देशी घी की अखंड ज्योति 40 दिनो तक जलाए। रोजाना हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करे। मंगल और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जरूर जाए। हर मंगलवार परिवार और मित्रो के साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन करे। मंगलवार का व्रत करे और व्रत में मीठा ही खाए वो भी पीले रंग जैसे बेसन। 40 दिन बाद घर में ब्राम्हण को बुलाकर उनसे हवन करवाए और उन्हे 5 वस्त्र दान करे। इसके साथ ही श्रद्धा अनुसार दक्षिणा दे पंडित जी को भोजन करवाए।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
पंडित अनूप कुमार मिश्रा
मोब: 9760821492