सूर्यकुमार यादव ने टी20 कप्तानी को सही साबित किया और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज में हरा दिया| रायपुर में 1 दिसंबर को खेले गए सीरीज के चौथे मैच में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का बल्ला गरजा, फिर अक्षर पटेल और रवि बिश्ननोई ने कसी हुई गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को धो दिया|
सूर्यकुमार यादव को पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी दी गई और टी20 सीरीज जीतकर साबित कर दिया है कि वो नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ही नहीं बल्कि मौका पड़ने पर शानदार कप्तान भी है| टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर में 1 दिसंबर को खेले गए मैच में 20 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली|
इस मैच के लिए टीम इंडिया ने चार बदलाव किए. मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा और दीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह मिली| वहीं ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा टीम से बाहर रहे|
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही| यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 ओवरों में 50 रन जोड़े| यशस्वी ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 37 रन बनाए| यशस्वी के आउट होने के बाद भारत ने श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट सस्ते में खो दिए|
63 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई| ऋतुराज ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 32 रन बनाए| इसके बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने धांसू बल्लेबाजी की. रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने भारत को 9 विकेट पर 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की| रिंकू ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रन बनाए| उनकी इनिंग्स में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे|
वहीं जितेश ने 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली| जितेश की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा| हालांकि भारत ने आठ रनों पर आखिरी के पांच विकेट विकेट खोए| ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए| वहीं तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ को दो-दो विकेट मिले|
इस सीरीज में रिंकू सिंह ने जब भी बल्लेबाजी की तो टीम इंडिया को जीत मिली है| रिंकू को गुवाहाटी वाले मैच में बल्लेबाजीकरने का मौका नहीं मिला था, तब टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी| रिंकू ने विशाखापट्टनम में 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जिताने अहम भूमिका निभाई थी| इसके बाद तिरुवनंतपुरम में भी रिंकू ने 9 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी|
वैसे कल (1 दिसंबर) हुए मैच में सबसे बड़ा रोल स्पिनर्स का था. अक्षर पटेल ने तो कमाल का बॉलिंग स्पेल 4-0-16-3 किया, जिसकी बदौलत वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे| वहीं रवि बिश्नोई भी बेहद कंजूस साबित हुए, रवि ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया| कुल मिलाकर इन दोनों ने कंगारू बल्लेबाजों को हिलने का मौका नहीं दिया| अक्षर ने तो वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड को चलता किया|
अक्षर पटेल ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 ओवर्स में 32 रन दिए और वो विकेटहीन रहे| तिरुवनंतपुरम में उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 25 रन रन देकर 1 सफलता हासिल की थी| हालांकि गुवाहाटी में भी सब कुछ ठीक ही चल रहा था, लेकिन अक्षर का 19वां ओवर पिट गया| जहां उनके उस ओवर में 22 रन आए| अक्षर ने गुवाहाटी में 4 ओवर्स में 37 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया|
वहीं रवि बिश्नोई की बात की जाए तो इस सीरीज में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए है| विशाखापट्टन में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर्स में 54 रन देकर 1 विकेट हासिल किया| तिरुवनंतपुरम में दूसरे मैच में रवि बिश्ननोई ने वापसी की और अपने कोटे के 4 ओवर्स में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए| गुवाहाटी में भी उन्होंने अपने पूरे 4 ओवर्स फेंककर 2 विकेट हासिल किए|
ऑस्ट्रेलिया के रनचेज में पेस बनाम स्पिन
पेस अटैक: 12-0-119-3 | इकोनॉमी रेट: 9.91
स्पिन: 8-0-33-4 | इकोनॉमी रेट: 4.125
AUS के खिलाफ टी20 में बेस्ट
गेंदबाजी (भारतीय गेंदबाज)
4/11- रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2012
4/36- हार्दिक पंड्या, सिडनी, 2018
3/16- जसप्रीत बुमराह, विशाखापत्तनम, 2019
3/16- अक्षर पटेल, रायपुर, 2023
3 /17- अक्षर पटेल, मोहाली, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल (टी20)
मैच: 7
विकेट: 13
औसत: 13.3
इकोनॉमी रेट: 6.65
स्ट्राइक रेट: 12
पारी में बेस्ट गेंदबाजी: 3/16