Swabhiman TV

Best News Online Channel

रुद्राक्ष धारण करने के बाद इन चीजों का रखें ख्याल, मिलेगा लाभ ही लाभ

Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष काफी अहमियत रखता है. मान्यता है कि शिव के नेत्रों से रुद्राक्ष का उद्भव हुआ और यह हमारी हर तरह की समस्या को हरने की क्षमता रखता है. ज्योतिषियों के अनुसार, रुद्राक्ष की महिमा का जिक्र शास्त्रों में भी किया गया है. रुद्राक्ष का जिक्र शिवपुराण और सकन्दपुराणआदि में प्रमुखता से किया गया है.

Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को पवित्र माना गया है. रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से होने के कारण यह हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीकभी है. रुद्राक्ष धारण करने से जहां भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और सारे संकटों से रक्षा होती है, वहीं अल्टरनेटिव थेरेपी में भी इन दिनों रुद्राक्षरुद्राक्ष थेरेपी बहुत लोकप्रिय हो रही है. कि रुद्राक्ष धारण करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

रुद्राक्ष की महिमा (Rudraksha Significance)

रुद्राक्ष एक पेड़ के फल की गुठली है. रुद्राक्ष का औषधीय और आध्यात्मिक महत्व भी होता है. इसको धारण करने से जीवन को विशेष तरह के फल प्राप्त होते हैं. माना जाता है कि रुद्राक्ष अकाल मृत्यु और शत्रु बाधा से रक्षा करता है. कुल मिलाकर चौदह मुखी रुद्राक्ष होते हैं. इन चौदह रुद्राक्ष के अलावा गौरी शंकर और गणेश रुद्राक्ष भी पाए जाते हैं.

रुद्राक्ष पहनने की सावधानियां (Rudraksha dos and donts)

रुद्राक्ष को लाल धागे या पीले धागे में पहनें. साथ ही रुद्राक्ष को पूर्णिमा, अमावस्या या सोमवार को पहनना श्रेष्ठ माना जाता है. सावन के इस महीने में रुद्राक्ष किसी भी दिन पहना जा सकता है क्योंकि सावन हर दिन शुभ माना जाता है. रुद्राक्ष 1, 27, 54 और 108 की संख्या में धारण करना चाहिए.  रुद्राक्ष धारण करने के बाद सात्विकता का पालन करना चाहिए. रुद्राक्ष को धातु के साथ धारण करना और भी अच्छा होता है. दूसरे की धारण की हुण रुद्राक्ष रुद्राक्ष की माला धारण ना करें. साथ ही सोते समय भी रुद्राक्ष उतार देना चाहिए.

कौन सा रुद्राक्ष बनाएगा मालामाल (Types of Rudraksha)

1. एक मुखी रुद्राक्ष

ये साक्षात शिव का स्वरूप माना जाता है. सिंह राशि वालों के लिए एक मुखी बेहद शुभ माना जाता है. कुंडली में सूर्य संबंधित समस्या हो तो 1 मुखी  रुद्राक्ष पहने.

2. दो मुखी रुद्राक्ष

ये अर्धनारीश्वर स्वरूप माना जाता है. कर्क राशि के जातकों के लिए ये बहुत शुभ माना जाता है. वैवाहिक जीवन में समस्या हो तो दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

3. तीन मुखी रुद्राक्ष

ये रुद्राक्ष अग्नि और तेज का स्वरूप होता है. मेष और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये रुद्राक्ष उत्तम परिणाम देता है. मंगल दोष के निवारण के लिए लिए इसी रुद्राक्ष ता प्रयोग किया जाता है.

4. चार मुखी रुद्राक्ष

ये रुद्राक्ष ब्रह्मा का स्वरूप माना जाता है. मिथुन और कन्या राशि के लिए ये सर्वोत्तम रुद्राक्ष है. त्वचा के रोगों और वाणी की समस्या में ये लाभदायक है.

5. पांच मुखी रुद्राक्ष

इसको कालाग्नि भी कहा जाता है. इसको धारण करने से मंत्र शक्ति और अद्भुत ज्ञान प्राप्त होता है. जिनकी राशि धनु या मीन हो या जिसकी शिक्षा मे बाधा आ रही हो. ऐसे लोग पंच मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

6. छह मुखी रुद्राक्ष

इसको भगवान कार्तिकेय का स्वरूप माना जाता है. कुंडली में शुक्र कमजोर हो अथवा तुला या वृष राशि हो तो छह मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

7. सात मुखी रुद्राक्ष

ये सप्तमातृका तथा सप्तऋषियों का स्वरूप माना जाता है. मारत दशाओं और गंभीर स्थितियों में इसको धारण करें. अगर मृत्युतुल्य कष्टों का योग हो या मकर और कुंभ राशि के जातक सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करें.

8. आठ मुखी रुद्राक्ष

ये अष्टदेवियों का स्वरूप है. इसको धारण करने से अष्टसिद्धियां प्राप्त होती है. इसको धारण करने से आकस्मिक धन की प्राप्ति सहज होती है जिनकी कुंडली में राहु से संबंधी समस्याएं हो. वह आठ मुखी रुद्राक्ष को धारण करें.

9. ग्यारह मुखी रुद्राक्ष

एकादश मुखी रुद्राक्ष स्वयं शिव का स्वरूप माना जाता है. संतान संबंधी समस्याओं के निवारण और संतान प्राप्ति के लिए इस रुद्राक्ष को धारण आवश्य करें.

विशेष लाभ के लिए रुद्राक्ष

शीघ्र विवाह के लिए दो मुखी रुद्राक्ष या गौरी शंकर रुद्राक्ष पहनें. शिक्षा और एकाग्रता के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष पहनें. स्वास्थ्य और आयु के लिए एक मुख या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनें. नौकरी में बाधाओं से बचने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष पहनें. व्यसन छुड़ाने के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष पहनें. भक्ति के लिए ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनें. रुद्राक्ष घिसकर तिलक लगाने से तेज और सौंदर्य में वृद्धि होती है. तलवों में और मस्तक पर रुद्राक्ष का लेप लगाएं.