Swabhiman TV

Best News Online Channel

कश्मीर में नहीं रुक रही टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित का हत्यारा आतंकी मारा गया

कश्मीर में नहीं रुक रही टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित का हत्यारा आतंकी मारा गया

दिल्ली, 19 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले कम नहीं हो रहे है। दो दिन पहले यूपी के कन्नौज निवासी दो मजदूरों को आतंकियों ने मार डाला। जैसे ही ये खबर मजदूरों के परिवार तक पहुंची मतो हड़कंप मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही टारगेट किलिंग की घटना को केंद्र की मोदी सरकार ने गंभीरता से लिया है। वही शोपियां के नौगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, जवान वहां कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या करने वाले हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर को साथ लेकर दूसरे आतंकी के खिलाफ ऑपरेशन करने पहुंची थी। तभी वहां छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की इस फायरिंग का शिकार गिरफ्तार आतंकी इमरान बशीर हो गया, वो मारा गया, वहां अभी भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चल रहा है।