धनुष की पैन इंडिया फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ पिछले साल अनाउंस हुई थी. तब से जनता धनुष की इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है. अब फाइनली फिल्म का टीजर आ गया है. टीजर देखने वालों के मुंह खुले रह जा रहे हैं. आइए बताते हैं ‘कैप्टन मिलर’ में ऐसा क्या है खास, और टीजर में क्या डिटेल्स नजर आ रही हैं.

पैन इंडिया फिल्में बनाने के ट्रेंड में साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज के कई नाम आगे आ चुके हैं. इंडियन सिनेमा फैन्स को इस लिस्ट में एक नाम देखने की इच्छा बहुत जोर से रही है और शुरू से रही है- धनुष. तमिल सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर्स में शामिल धनुष, अपनी इंडस्ट्री के तो स्टार हैं ही. लेकिन उनके फैन्स पूरे इंडिया में बहुत हैं. धनुष ने जब हिंदी में ‘रांझणा’ से डेब्यू किया तो उनका काम लोगों के दिल में उतर गया. इस फिल्म में उनका किरदार, मॉडर्न हिंदी फिल्मों के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है.

‘अतरंगी रे’ में भी धनुष ने अपने काम से एक बार फिर हिंदी दर्शकों को जमकर एंटरटेन धनुष की तमिल फिल्मों के मलयालम और तेलुगू वर्जन भी खूब पॉपुलर हुए हैं. ऐसे में धनुष को एक प्रॉपर धांसू पैन इंडिया फिल्म में देखना बहुत सारे लोगों का सपना है. इसलिए जब उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म ‘कैप्टन किलर’ अनाउंस हुई थी जनता बहुत एक्साइटेड थी.
अभी तक मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर ही शेयर किया था. लेकिन धनुष के जन्मदिन पर मेकर्स ने आखिरकार ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर शेयर कर दिया है. इस टीजर को देखकर ही पता लगता है कि ये फिल्म कितनी धांसू होने वाली है.

कौन है कैप्टन मिलर?
फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त बहुत सारी ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि इसकी कहानी श्रीलंका की तमिल मिलिटेंट संगठन लिट्टे के एक रियल लाइफ लड़ाके कैप्टन मिलर पर बेस्ड है. लेकिन डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन ने ये कन्फर्म किया था कि ऐसा नहीं है. अरुण ने बताया कि उनके किरदार का ये नाम आया कहां से. उन्होंने बताया था कि वो हॉलीवुड फिल्म ‘सेविंग प्राइवेट रयान’ में टॉम हैंक्स के किरदार, जॉन मिलर से इतने इंस्पायर हुए कि उन्होंने अपने किरदार का नाम भी मिलर रख दिया.

एक बागी तीन नाम
फिल्म में धनुष के किरदार का नाम ‘कैप्टन मिलर है’. लेकिन ये उनका रियल नाम नहीं है, ऐसा लगता है जैसे धनुष के किरदार का कोई आर्मी बैकग्राउंड है. आर्मी में अक्सर लड़ाकों के ऐसे कोडनेम भी रखे जाते हैं, जैसे ‘मिलर’. और पोस्ट हुई कैप्टन. ‘कैप्टन मिलर’ के टीजर में धनुष के हाथ में उनके ही नाम का एक वांटेड वाला इश्तेहार है. इस पर्चे में धनुष के चेहरे पर सिर्फ मूंछ है और वो क्लीन शेव हैं. उनका ये लुक कुछ ऐसा है जैसे अक्सर आर्मी वाले रखते हैं. पोस्टर में वो एक वर्दी सी पहने हुए लग रहे हैं.
इसी फोटो में धनुष की फोटो के साथ लिखा है- मिलर उर्फ ईसा उर्फ अनलीसन. शायद फिल्म में एक्स-आर्मी ऑफिसर मिलर का रियल नाम ईसा या अनलीसन है. कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि फिल्म में धनुष का डबल रोल है. अगर ऐसा होता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि ईसा और अनलीसन में से मिलर कौन है.

टीजर में धनुष के हाथ में जो पर्चा है उसपर लिखा है कि इस आदमी पर सरकार ने 10 हजार रुपये का ईनाम रखा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘कैप्टन मिलर’ पीरियड फिल्म है और इसमें साल 1930 की कहानी दिखेगी. आज के के हिसाब, से उस समय 10 हजार रुपये बहुत बड़ी रकम थी.

ब्रिटिश सेना के खिलाफ जनता का मोर्चा
‘कैप्टन मिलर’ का टीजर देखकर लगता है जैसे ये भारत के किसी सुदूर इलाके में, ब्रिटिश सेना के खिलाफ खड़ी आम जनता की लड़ाई की कहानी है. टीजर में ब्रिटिश सेना के जवान मोर्चा लेने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. लेकिन टीजर बताता है कि अकेला मिलर ही उन सबकी नाक में दम किए हुए है.  दूसरी तरफ मिलर के साथ आम जनता, टीनेज बच्चे और औरतें भी हाथों में हथियार लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए देखे जा सकते हैं. शायद ‘कैप्टन मिलर’ का ट्रैक कुछ वैसा है, जैसा RRR में अजय देवगन और उनके बेटे का था. यहां कैप्टन मिलर अंग्रेजी फ़ौज की नौकरी छोड़ आया है और अपने साथ फौज के हथियार भी ले आया है. अब उन्हीं हथियारों और लोगों के साथ मिलकर वो अंग्रेजों को अपने इलाके पर कब्जा करने से रोक रहा है. यहां देखिए ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर:

‘कैप्टन मिलर’ इस साल 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में धनुष के साथ कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार शिवा राजकुमार और यंग तमिल स्टार संदीप किशन भी हैं. प्रियंका अरुल मोहन और निवेदिता सतीश फिल्म की एक्ट्रेसेज हैं. टीजर से धनुष की पैन इंडिया फिल्म इतनी धमाकेदार लग रही है. पूरी फिल्म कितनी दमदार है,ये देखना दिलचस्प होगा. ‘कैप्टन मिलर’ हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज होगी.