स्वाभिमान टीवी, बरेली। देश की प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब इस महंगाई के दौर में इंटरनेट चलाने के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। ऐसे में यूजर्स निजी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल को ओर आते दिख रहे हैं। जिले में लोग अपनी सिम को पोर्ट करा रहे है या फिर नई सिम खरीद रहे हैं।
अब कहा जा सकता है कि बीएसएनएल के लिए अच्छे दिन आ गए हैं। निजी कंपनियों के आकर्षक ऑफरों के साथ सस्ते इंटरनेट प्लान से कमजोर हुए बीएसएनएल की ताकत फिर बढ़ने लगी है। जानकारी के मुताबिक तीन जुलाई से 10 जुलाई के बीच 5150 बीएसएनएल के नए सिम खरीदे गए हैं और एक हजार से ज्यादा दूसरी कंपनियों के नंबर पोर्ट कराए गए हैं। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में यह संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए बेहतर सेवा देने के लिए पूरे जिले में 4जी सेवा शुरू करने के लिए काम तेज कर दिया गया है।
महाप्रबंधक, बीएसएनएल पंकज पोरवाल ने कहा कि लोगों को बीएसएनएल से जोड़ने के लिए कुछ जगह 4जी सेवा शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे जनपद में 4 जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीएसएनएल की सेवा से जोड़ा जाए।
ऐसे पोर्ट करा सकते हैं नंबर
बीएसएनएल में नंबर पोर्ट कराने के लिए मोबाइल में मेसेज टाइप करना है। उसके बाद पोर्ट स्पेस करके मोबाइल नंबर डालकर 1900 पर भेज देना है। उसके बाद 1901 से एक यूपीसी कोड आएगा। यही कोड बीएसएनएल की दुकान या सीएससी पर ले जाना है। उसके बाद नंबर बीएसएनएल में पोर्ट हो जाएगा।