एसआरएमएस में यूपी चैप्टर की दो दिनी 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस में कैंसर पर हुई चर्चा, अतिथियों के लिए सजा बरेली का बाजार

एसआरएमएस में यूपी स्टेट चैप्टर की 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस कैंसर विशेषज्ञों ने किया विमर्श
पेपर प्रेजेंटेशन में बोनी आरके सिंह और डा.हिमांशी खट्टर को पहला स्थान
डा.संबित स्वरूप नंदा और डा.राशिका सचान को बेस्ट यंग फैकेल्टी पुरस्कार

बरेली, 9 अक्टूबर। एसआआरएमएस मेडिकल कालेज में बरेली का बाजार सजाया गया। देश भर से आए डॉक्टर्स ने बरेली के बाजार की जमकर तारीफ की। दरअसल श्री राममूर्ति मेडिकल कालेज में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर एक कांफ्रेंस आयोजित की है है जिसमे देश भर से कैंसर के विशेषज्ञ आए हुए है।
एसआआरएमएस मेडिकल कालेज में एसोसिएशन आफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी चैप्टर की दो दिनी 33वीं साइंटिफिक कांफ्रेंस के दूसरे दिन तीन सत्र आयोजित हुए। पहले सत्र बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन के साथ ही पीजी विद्यार्थियों के लिए कैंसर विषय पर प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई। दो वर्गों में बंटे बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन के जेआई वर्ग में एसजीपीजीआई लखनऊ बोनी आरके सिंह और एसआर वर्ग में एसआरएमएस मेडिकल कालेज की डा.हिमांशी खट्टर को पहला स्थान मिला। यंग फैकेल्टी में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी के डा.संबित स्वरूप नंदा ने प्रथम और एसआरएमएस मेडिकल कालेज की डा.राशिका सचान ने दूसरा स्थान हासिल किया। एसजीपीजीआई लखनऊ के जेआर डा.एमवी नागेंद्र नाइक ने अपनी केस रिपोर्ट पर पहला स्थान हासिल किया। जबकि आईएमएस बीएचयू के जेआर डा.गोकुलकृष्णन जी को उनकी केस रिपोर्ट पर दूसरा स्थान मिला। क्विज कंपटीशन में एसआरएमएस मेडिकल कालेज की टीम (डा.अभिषेक भद्री, डा.ब्रजेश महेश्वरी, डा.पल्लवी गौर) को पहला और आईएमएस बीएचयू की टीम (डा.मानव शाह, डा.अंतरा बागची, डा.जी गोकुल कृष्णन) ने दूसरा स्थान हासिल किया। “मीट द प्रोफेसर” सेशन में पीजी विद्यार्थियों ने कैंसर मरीजों के इलाज से लेकर अपने करियर संबंधित सवाल पूछे। विशेषज्ञों ने इस पर अपनी राय रखी। साइंटिफिक सत्र में कैंसर विशेषज्ञों ने कैंसर से संबंधित विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किए। लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की रोहिनी खुराना ने ब्रेस्ट कैंसर की कंट्रोवर्सीज की जानकारी दी और इनके उपाय बताए। अपोलो कैंसर सेंटर की डा.सपना नांगिया ने फेफड़ों के कैंसर के इलाज की अत्याधुनिक विधियों की जानकारी दी। एसजीपीजीआई लखनऊ की डा.शालिनी सिंह ने कैंसर के इलाज में रेडियोथेरेपी और इसकी उचित मात्रा की जानकरी दी। लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डा.शांतनु सप्रू ने रेक्टल कैंसर में रेडियोथेरेपी बनाम कीमोथेरेपी पर अपने विचार रखे। एसजीपीजीआई लखनऊ की डा.शगुन मिश्रा फेफड़ों के कैंसर स्टेज टू के दौरान रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के इस्तेमाल पर प्रकाश डाला। ब्रेस्ट कैंसर में भ्रांतियों और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली रेडियोथेरेपी की विधियों पर हुए पैनल डिस्कसन में डा.शरद सिंह, डा.कैलाश मित्तल, डा.अंकिता पटेल, डा.राधा केसरानी, डा.विपुल नौटियाल, डा.मनराज सिंह कांग और डा.सौरभ गोस्वामी ने हिस्सा लिया और इस पर विस्तृत चर्चा की। डा.अजीत गांधी ने इसमें सूत्रधार की भूमिका निभाई। इस मौके पर एसोसिएशन आफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राजेश वशिष्ठ, राष्ट्रीय सचिव डा. जीवी गिरि, प्रेसिडेंट इलेक्ट डा.मनोज गुप्ता, स्टेट प्रेसिडेंट डा.शालीन कुमार, स्टेट सेक्रेटरी डा.सुरभि गुप्ता, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, डा.आरके चितलांगिया, कांफ्रेंस की आयोजन समिति के अध्यक्ष व आर.आर. कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विभागाध्क्ष डा.पियूष कुमार और सचिव डा.पवन मेहरोत्रा, डा.आयुष गर्ग और कालेज के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *