Swabhiman TV

Best News Online Channel

डीएम की सख्ती का दिखा असर, अवैध रूप से संचालित बसों पर कसा गया शिकंजा

डीएम की सख्ती का दिखा असर, अवैध रूप से संचालित बसों पर कसा गया शिकंजा

बरेली, 12 दिसम्बर। बरेली के डीएम रविंद्र कुमार की सख्ती का असर दिखने लगा है। अवैध रूप से संचालित बसों पर अब शिकंजा कसा जाने लगा है। जिले में अवैध रूप से संचालित बसों एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर लगातार चैकिंग की जा रही है।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जेपी गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक 40 बस एवं 14 निजीकारों (ईको) के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है। प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बरेली से जयपुर एवं दिल्ली तक चलने वाली अनाधिकृत बसों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इस अभियान में माह दिसंबर में 222 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है, अब तक 57.22 लाख रुपए जुर्माना आरोपित किया गया है, जिसमें से 15.46 लाख रुपये की वसूली भी कर ली गयी है। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियोगों के अंतर्गत की गई कार्यवाही के उल्लंघन करते चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या निरस्त किये जाने के निर्देश दिए है। ऐसे चालक जो वाहन चलाते समय रेड लाइट जम्पिंग, ड्रंक-ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, मालयान एवं यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग एवं मालयानों में सवारी ढोना एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते पाए जाने पर उनके लाइसेंस प्रथम चरण में तीन माह के लिए निलम्बित किये जाएंगे और तीन बार चालान होने पर निरस्त भी कर दिया जायेगा। वर्तमान माह दिसम्बर में अब तक 11 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के लाइसेनि्ंसंग प्राधिकारी द्वारा 226 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि खतरनाक तरीके से व गलत दिशा में चलाने के कारण एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसको थाना में निरुद्ध किया गया तथा बस चलाने वाले चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सभी वाहन चालकों को निर्देश दिये हैं कि वाहनों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन को सीमित गति में चलाएं। कोहरे का मौसम शुरू हो गया है अपने-अपने वाहनों में फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवायें। गन्ने के परिवहन में लगे सभी ट्रैक्टर-ट्राली एवं ट्रकों में पीछे की ओर लाल रंग का रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप एवं लाल रंग का कपड़ा लगाकर ही अपने वाहन को चलायें। यथासंभव कोहरे के मौसम में वाहन का संचालन ना करें तथा सड़क पर अपने-अपने वाहनों को ना रोकें। अधिक कोहरा होने पर सड़क किनारे बने ढाबे, पेट्रोल पंप आदि पर वाहनों को पार्क किया जाए।