तेजतर्रार व ईमानदार आईपीएस रमित शर्मा का कार्यकाल रहा शानदार, तस्करो के खिलाफ खूब हुई कार्यवाही, बनाए गए प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर 

बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। यूपी में तेजतर्रार और ईमानदार अफसरों में आईपीएस रमित शर्मा को गिना जाता है। आईपीएस ऑफिसर रमित शर्मा का बरेली रेंज का डेढ़ साल का कार्यकाल शानदार रहा है। उन्होंने इस दौरान कई बड़े अभियान चलाकर अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।
ऑपरेशन काला गुलाब के जरिए उन्होंने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा। इस दौरान बरेली की नीरा राडिया का नाम भी काफी सुर्खियों में रहा।
ड्रग्स तस्करो के खिलाफ बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा ने अभियान चलाया। जिसमे बरेली में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति सीज की गई या जमींदोज की गई। बरेली में चार सौ से अधिक तस्करो को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। इसमें 2 दर्जन से अधिक बड़े तस्कर शामिल हैं। बरेली में करीब 200 करोड़ से अधिक की ड्रग्स तस्करो के पास से बरामद की गई।
आईपीएस रमित शर्मा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया। सभी बड़े कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को जागरूक किया गया। छात्रों को शपथ दिलाई गई की वो कभी नशे को हाथ नहीं लगायेगे।
आईपीएस रमित शर्मा बरेली से पहले यूपी के कई बड़े जिलों की जिम्मेदारी सम्हाल चुके है।
रमित शर्मा को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें प्रयागराज का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। रमित शर्मा प्रयागराज के आईजी रह चुके है। प्रयागराज उनका जाना पहचाना जिला है।
आईपीएस रमित शर्मा की साफ सुथरी छवि की वजह से भ्रष्टाचारी और अपराधी उनसे थर थर कांपते है।

मीडिया कर्मियों ने आईजी रमित शर्मा को दी भावभीनी विदाई

विभागीय कामकाज हो या फिर कोई समस्या हल करना हो, हर मोर्चे पर बाखूबी भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय बरेली परिक्षेत्र आईजी रमित शर्मा प्रयागराज में पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। बुधवार दोपहर उन्हें मीडिया कर्मियों ने भावभीनी बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरेली में रहकर मीडिया से जो सहयोग मिला वह सराहनीय रहा। उन्होंने कहा सकारात्मक मीडिया हर समस्या का हल है।

बरेली क्लब परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में पत्रकारों ने आईपीएस रमित शर्मा का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन और बुके देकर स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार अवनीश पांडेय, धर्मेंद्र रस्तोगी, दीपक शर्मा व अमित शर्मा ने संयुक्त रुप से आईपीएस रमित शर्मा को हनुमान जी की प्रतिमा सौंपकर सम्मान किया।
इस मौके पर बरेली मंडल कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने आईपीएस रमित शर्मा की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि रमित शर्मा मेरे बैचमेट हैं। हम लोग दूसरी बार तैनाती में साथ रहे।
उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा पुलिस अफसर को विदाई पार्टी देने से मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बरेली में चौमुखी विकास हेतु मीडिया कर्मियों से अपेक्षित सहयोग भी मांगा।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि आईजी साहब से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। निकट भविष्य में अनुभव मेरे काम आएंगे। वरिष्ठ पत्रकार आर बी लाल, अभिनय सिंह, कुमार विनय, अनूप मिश्रा, अनुज मिश्रा, विकास सक्सेना, संजय शर्मा, मनवीर सिंह, अरविंद कुमार, नीरज आनंद, नाजिया अंजुम, शिव शर्मा, राम कुमार गुप्ता, दानिश, शानू, नितिन, अरुण मौर्य, रेंज पीआरओ उमेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

By Anup