घर में लगी आग में 3 बच्चो समेत 6 की मौत, 12 थानों की पुलिस और 2 दर्जन दमकल की गाडियों ने आग पर पाया काबू

 

फिरोजाबाद, 30 नवंबर। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक घर में आग लगने से 3 बच्चों समेत छह लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं जबकि 12 थानों की पुलिस भी लगाई गई है। वही इस दुखद घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य किए जाए। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने को भी कहा गया है।

फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाड़म में एक मकान में भीषण आग लग गई। बताया जाता है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जानकारी के अनुसार रमन कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान है। वही ऊपर उनका परिवार रहता है। मंगलवार की शाम अचानक उनके मकान में आग लग गई। आग लगने से लपटें निकलने लगी जिसके कारण कस्बे में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस एवं दमकल को सूचना दी। जानकारी मिलने पर एडीजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 3 बच्चो समेत 6 लोगो की जिंदा जलने से मौत हो गई।

By Anup