स्वाभिमान टीवी, बरेली। सावन के हर सोमवार को बरेली में संचालित सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली व बदायूं रोड के पांच किलोमीटर में आने वाले स्कूल, महाविद्यालय भी बंद रहेंगे। बता दें विद्यालयों में शासकीय कार्यों के लिए स्टाफ उपस्थित रहेगा। यदि कहीं परीक्षाएं प्रस्तावित हैं तो वह भी यथावत होंगी। इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से पत्र जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि सावन माह के सोमवार को शहर के मंदिरों में कांवड़िये जलाभिषेक व पूजा करते है। मुख्य मार्ग व महानगर में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न पैदा होती है। इसके कारण छात्र-छात्राओं के आवागमन में असुविधा हो सकती है। दुर्घटना का भय भी बना रहता है। इसके मद्देनजर सावन के सभी सोमवार को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है।