कोरोना वायरस के इस खतरनाक वैरियंट XBB.1.5 ने मचाई तबाही, 120 फीसदी तेजी से फैलता है……..
नई दिल्ली, 01 जनवरी 2023। कोरोना वायरस के नए वैरियंट ने दुनियाभर के लोगो की चिंता बढ़ा दी है। चीन के बाद अब अमेरिका और जापान समेत कई देशों में कोरोना कहर बरपा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे से हर कोई चिंतित है। कोरोना का सबसे खतरनाक वैरियंट XBB.1.5 ने 120 फीसदी तेजी से फैलता है। बताया ये भी जा रहा है की इस वैरियंट पर वैक्सीन भी बेअसर है।
चीन, अमेरिका और जापान में तो कोरोना ने नए साल पर कहर बरपाया है। जापान में 23 घंटे में एक लाख 7 हजार नए केस सामने आए है जबकि 300 से अधिक लोगो की मौत हुई है। ऐसी ही स्थिति दुनिया के अन्य देशों की भी हो रही है। सबसे ज्यादा तबाही कोरोना ने चीन में मचाई है। चीन में तो सामूहिक कब्र खोदी जा रही है क्योंकि वहां शव दफनाने के लिए जगह नहीं बची है। चीन में रोजाना हजारों लोगो की कोरोना से मौत हो रही है।
चीन (China) में एक तरफ सब वेरिएंट बीएफ.7 (BF.7) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में वेरिएंट XBB.1.5 के कारण कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि XBB.1.5 वेरिएंट बीक्यू1 से 120 फीसदी तेजी से फैलता है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अमेरिका में 40 फीसदी से ज्यादा मामले ओमिक्रॉन के XBB.1.5 वेरिएंट के हैं।
भारत ने नए साल के पहले ही दिन की सख्ती
वही चीन, जापान, अमेरिका में फैलते कोरोना की वजह से भारत ने कुछ जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए है। भारत ने नए साल के पहले ही दिन से अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी है। इसके तहत चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन देशों से भारत आने से पहले यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। भारत सरकार आने वाले समय में और भी सख्ती करने की तैयारी में जुट गई है, ताकि देश वासियों को इस महामारी से बचाया जा सके।