Swabhiman TV

Best News Online Channel

नाथ नगरी में इस बार कावड़ियों के लिए पुलिस प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम, ये रहेगा रूट

नाथ नगरी में इस बार कावड़ियों के लिए पुलिस प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम, ये रहेगा रूट

बरेली, 19 जून। नाथ नगरी बरेली में इस बार कावड़ियों के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए है। कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारिया शुरू कर दी है। उन सभी रास्तों को सही करवाया जा रहा है जहां से होकर कावड़िए निकलेंगे। कावड़ियों की सुविधा के लिए जगह जगह पुलिस प्रशासन के अधिकारी, डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड मौजूद रहेगी। भीषण गर्मी की वजह से पानी की व्यवस्था भी जगह जगह की जायेगी। इसके अलावा शिव भगत भी जगह जगह भंडारों की व्यवस्था करेंगे।

क्या है ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था

4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास में शिव भक्त कांवडिये हरिद्वार सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गंगा नदी व अन्य पवित्र नदियों से पैदल जल लाकर नाथ नगरी बरेली के विभिन्न शिव मन्दिरों पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि 15 जुलाई को मनाया जायेगा। लाखों की संख्या में श्रद्वालु कछला घाट एवं हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं।

4 जुलाई से आरम्भ होने वाले श्रावणमास के समबन्ध में यातायात पुलिस द्वारा प्रस्तावित डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।

शिवभक्तों के आगमन के रूट

अनुमानित 75-80 प्रतिशत कांवडिये कछला घाट से गंगाजल लेकर बदायूँ भगोरा-देवचरा- रामगंगा-करगैना- चौपुला पुल से होकर नगर के विभिन्न शिव मन्दिरों में आयेंगे।

20-25 प्रतिशत कांवडिये गढ़ मुक्तेश्वर घाट एवं हरिद्वार से रामपुर- मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी सीबी गंज-किला होकर नगर के विभिन्न शिव मन्दिरों में आयेंगे।

भारी वाहनों के डायवर्जन का समय

श्रावण मास में सोमवार को जलाभिषेक के अवसर पर प्रत्येक शुक्रवार की सांय 8 बजे से सोमवार की सांय 10 बजे तक और 15 जुलाई को शिवरात्रि पर्व के अवसर पर 1w जुलाई से 15 जुलाई की रात्रि 8 बजे से 15 जुलाई की रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन किया जाएगा।

भारी वाहनों का रूट डायवर्जन-

लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बडा बाईपास होते हुये रामपुर, मिलक, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुये दिल्ली को जा सकेंगें तथा दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आयेगें।

बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुये जा

नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से

इन्वर्टीज तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुये शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।

बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टीज तिराहा से बड़ा वाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़ होकर आ एवं जा सकेगें।

रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से बरेली बड़ा वाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा वाईपास पर अन्डरपास से आवागमन कर सकेगा।

श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहनो ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होगें। बरेली शहर के समस्त ट्रांसपोर्टर श्रावण माह में अपना कारोबार टीपी नगर से संचालित करेगें।

रोडवेज बसों एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन

श्रावण मास में प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से सोमवार को सांय 10 बजे तक एवं शिवरात्रि के अवसर पर 15 जुलाई समय 10 बजे तक निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया जायेगा।

रोडवेज बसें पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें अय्यूब खां चौराहा ( पटेल चौक) चौकी चौराहा,

बियावान कोठी, नालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेगी।

दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टीज तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से नरियावल टी०पी० नगर, फरीदपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

बरेली – आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें / हल्के वाहन मिलक रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुये आ-जा सकेगें।

बरेली से बदायूँ की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें / हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुवरगाँव से होकर आ-जा सकेगी।

स्थान डायवर्जन, जो यातायात पुलिस / थाना पुलिस द्वारा कराये जायेंगे।

सेटेलाइट चौराहा – पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन (ट्रक आदि ) शहर क्षेत्र में प्रवेश नही करेगें।

बीसलपुर चौराहा-बरेली से बीसलपुर की ओर चलने वाले समस्त सवारी वाहन रूहेलखण्ड चौकी तक ही आ व जा सकेंगे तथा कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। बडा वाईपास होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

चौकी चौराहा-चौकी चौराहे से कोई भी रोडवेज बस चौपला चौराहे से सिटी स्टेशन की तरफ नही जायेगी। समस्त बसें सैटेलाईट होकर अपने गंतव्य को जासकेगी।

चौपुला ओवरब्रिज – बदायूँ की ओर जाने वाले समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। लालफाटक से होकर जायेगे।

मिनी बाईपास – रामपुर / मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।

मिनी वाईपास तिराहा से इज्जतनगर फाटक बड़ा वाईपास होकर डायवर्ट किया जायेगा।

झुमका तिराहा शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले हल्के / भारी वाहन बढा वाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। डायवर्जन हेतु थाना सीबीगंज द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा ।

विल्वा पुल – नैनीताल की आरे से आने वाले हल्के / भारी वाहन बडा वाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेगें तथा नैनीताल से आगरा की ओर वाहन बडा वाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे डायवर्जन हेतु थाना भोजीपुरा द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा।

विलयधाम – पीलीभीत की ओर से बदायूँ एवं आगरा की ओर जाने वाले हल्के / भारी वाहन बडा वाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। डायवर्जन हेतु थाना इज्जतनगर द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा।

जीरो प्वाइन्ट इन्वर्टीज तिराहा – लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बडा वाईपास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। डायवर्जन हेतु थाना बिथरी चैनपुर द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा।

इज्जतनगर स्टेशन तिराहा कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नही करेगा। मिनी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

मण्डी समिति तिराहा – 100 फुटा पश्चिमी रोड सेकोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।

रामगंगा तिराहा बदायूँ की ओर से आने वाला कोई भी वाहन सुभाषनगर रोड पर नहीं आने दिया जायेगा। रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

बुखारा मोड़ तिराहा – बुखारा गोड से कोई भी वाहन बदायूँ रोड एवं लालफाटक की तरफ जाने नही दिया जायेगा।

अखा तिराहा – बरेली से बदायूँ की ओर से जाने वाले समस्त हल्के वाहन अखा तिराहा से गैनी, अलीगंज आवला होकर अपने गंतव्य को आ जा सकेंगे। डायवर्जन हेतु थाना विशारतगंज द्वारा भी पुलिस बल लगाया जायेगा।

रम्पुरा मोड़ तिराहा – यदि अखा तिराहे से कोई भी वाहन भमोरा बदायूँ की ओर जाता है तो उसे रम्पुरा मोड तिराहा से विशारतगंज, आंवला के लिये खपवर्ड कर दिया जायेगा डायवर्जन हेतु थाना भमौरा द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा।

देवचरा तिराहा – दातागंज की तरफ से कोई भी भारी वाहन बदायूँ रोड पर नहीं आने दिया जायेगा। डायवर्जन हेतु थाना भमौरा द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा।

ऑवला – आंवला की तरफ से कोई भी भारी वाहन भमोरा एवं अलीगंज होकर बरेली की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। शाहबाद रामपुर होकर नेशनल हाइवे से बरेली आ एवं जा सकेंगे। डायवर्जन हेतु थाना ऑवला द्वारा पुलिस बल लगाया जायेगा ।

मीरगंज, फते0 पश्चिमी, सीबीगंज, इज्जतनगर, बिथरीचैनपुर, नबाबगंज-उक्त थाने जनपद रामपुर द्वारा सूचित किये जाने पर सभी ट्रको को अपने – अपने थानान्तर्गत ढाबों पर पार्क किये गये वाहन के अलावा किसी भी दशा मे हाइवे के चौराहो, तिराहो पर कोई भी भारी वाहन पार्क नही होने देगे जिससे हल्के वाहनों को आने-जाने में कोई कठिनाई न हो।

फरीदपुर से कोई भी वाहन बुखारा मोड़ नहीं जाने दिया जायेगा प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर बरेली कस्बे में नहर के पास, रेलवे कासिंग पर डियूटी लगाकर डायवर्जन करायेगे।