इस बार सावन में होंगे 8 सोमवार, नाथ नगरी में आयेंगे एक करोड़ कावड़िए

बरेली, 19 जून। नाथ नगरी में इस बार सावन के महीने में हर ओर बम बम भोले के जयकारे गूंजेगे। इस बार सावन में 8 सोमवार होने की वजह से करीब एक करोड़ कावड़िए बरेली के सातों नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। नाथ नगरी में कावडियो को कोई परेशानी न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारिया शुरू कर दी है। अभी से कावड़ियो के रूट तैयार हो रहे है। जिन रास्तों से कावड़िए जलाभिषेक करने जायेंगे उन रास्तों के गड्ढों को भरा जाएगा। ताकि कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। वही जिन रास्तों से कावड़िए कावड़ लेकर नाथ नगरी में प्रवेश करेंगे। उन रास्तों पर सभी बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ताकि किसी तरह की दुर्घटना का खतरा न रहे।

भगवान शिव का सबसे महत्वपूर्ण श्रावण मास का महीना इस बार 59 दिनों का होगा। इसलिए इस बार सावन के 8 सोमवार होंगे। सावन के 8 सोमवार होने की वजह से इस बार शिव भक्तों को भोले बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए आठ सोमवार का अवसर मिलेगा। जो भग्त आठ सोमवार का व्रत रखेंगे और शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे भोले बाबा उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगे। दरअसल इस बार मलमास पड़ रहा है यही वजह है की सावन 59 दिनों का पड़ रहा है और 8 सोमवार पड़ रहे है।

पंडित देव दत्त मिश्रा ने बताया की इस बार सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त को सावन का महीना समाप्त होगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा। इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है।

प्रथम सोमवार 10.07.2023
श्रावण शिवरात्रि 15/16.07.2023
द्वितीय सोमवार 17.07.2023
तृतीय सोमवार 24.07.2023
चतुर्थ सोमवार 31.07.2023
पंचम सोमवार 07.08.2023
षष्टम सोमवार 14.08.2023
सप्तम सोमवार 21.08.2023
अष्टम सोमवार 28.08.2023

By Anup