Swabhiman TV

Best News Online Channel

पेड़ो को बचाने के लिए ब्रेन चैंपियन के बच्चों ने दिया ऐसा संदेश, तालियों से गूंज उठा पूरा ऑडिटोरियम

पेड़ो को बचाने के लिए ब्रेन चैंपियन के बच्चों ने दिया ऐसा संदेश, तालियों से गूंज उठा पूरा ऑडिटोरियम

ब्रेन चैंपियन के बच्चो ने तरह तरह कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोहा

ब्रेन चैंपियन में बच्चे बनते है स्वाभिमानी, स्मार्ट, इंटेलिजेंट और देश प्रेमी

लॉटरी के जरिए बताया लालच बुरी बला, लालच में अपनो से बिगड़े रिश्ते

बरेली, 26 जून। बरेली में ब्रेन चैंपियंस इंस्टिट्यूट के बच्चों ने एक बार फिर से धाक जमा दी है। एसआरएमएस रिद्धिमा सेंटर में हुए कार्यक्रम में जहां बच्चों के नृत्य में खूब तालियां लूटी तो वही दीक्षा की सुरीली आवाज ने दर्शकों का मन मोह लिया।

आरुषि, शांभवी और अस्मिता ने अपनी वाक्य पटुता से स्टेज पर समा बांध दिया। प्रांजल और संभव ने नाटक बलराम नहीं कटेगा ,जो कि एक मासूम बालक और पेड़ की दोस्ती की कहानी मैं अपने किरदार में भावनात्मक रूप से जान डाल दी कि दर्शक भाव विभोर हो गए।

वही मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक लॉटरी में कृष्णा , पार्थ , मानया, ओजस्वी, आसित आदित्य स्वास्तिक ने जोरदार किरदार निभाते हुए दर्शकों को लालच के चक्कर में अपने संबंधों को खराब ना करने का संदेश दिया।

 

गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित अनिल कुमार ( वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के बड़े भाई) , शिविका पाठक ( कलर्स चैनल के सीरियल अग्निसाक्षी की लीड एक्ट्रेस ),डॉ आस्था अग्रवाल (अध्यक्ष पीलीभीत नगर निगम) , पारुल मलिक, समाजसेवी राज नारायण गुप्ता , डीपीएस के प्रिंसिपल वेद मिश्रा , नीता कुदेशिया , मानस स्थली के प्रिंसिपल अनिल त्रिपाठी , अमित चौधरी (गणितज्ञ ) दीपक सिंह व कार्यक्रम के संयोजक गीतिका बत्रा व संदीप बत्रा मौजूद रहे।

 

ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट की संस्थापक गीतिका बत्रा ने कहा कि हर बच्चे के अंदर एक अपना अलग हुनर होता है जिसको किताबों से नहीं नापा जा सकता , बच्चों के अंदर बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने के लिए ब्रेन चैंपियन इंस्टिट्यूट में प्रत्येक बच्चे को हर तरीके से तराशा जाता है पढ़ाने के साथ-साथ उनकी कम्युनिकेशन, रीजनिंग, स्पीड कैलकुलेशन व एक्स्ट्रा टैलेंट पर भी काम किया जाता है।

 

गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित अनिल कुमार ( वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के बड़े भाई) बलराम नही कटेगा नाटक का मंचन देख कर भाव विभोर हो गए और उन्होंने बच्चो की इस प्रस्तुति की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने वायदा किया की वो किसी भी हरे भरे पेड़ को कटने नही देंगे। उन्होंने कहा पेड़ो की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कोरोना काल की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा की ऑक्सीजन की कमी के कारण न जाने कितने लोगो ने अपनो को खो दिया। लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा न हो उसके लिए योगी सरकार लगातार वृक्षारोपण कर रही है। उन्होंने ये भी कहा जो लोग अपने घरों में पौधे लगाना चाहते है सरकार उन्हे फ्री में पेड़ उपलब्ध करवाएगी।

वही कार्यक्रम में सभी बच्चो के अभिभावक, समाजसेवी सुनील कुमार, वरिष्ठ पत्रकार रणदीप सिंह, अनूप मिश्रा और सर्वेश कुमार मौजूद रहे।