स्वाभिमान टीवी, बरेल। किला थाना पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दुकान के मालिकाना हक को लेकर हत्या कर देने का आरोप है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है और उनके पास से एक एक 315 बोर का तमंचा तथा 3 जिंदा और 2 तमंचे की नाल में फंसे खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
बीती 13 जुलाई की रात में दुकान के मालिकाना हक को लेकर योजनाबद्ध तरीके से अमन उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी नवादा शेखान थाना बारादरी की हत्या कर उसका शव इज्जतनगर क्षेत्र मे नाले में फेंक दिया था , जिसको लेकर थाना किला में BNS की धारा 103/61(2) ,3(5) ,191(2) ,191(3), 238 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मुकदमे के वांछित आरोपियों विपिन गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मोहाला कुंवरपुर थाना किला जनपद और शालू गुप्ता रविन्द्र गुप्ता निवासी नवादा शेखान निकट ब्रम्हदेव मन्दिर थाना बारादरी के शहर को छोड़कर भाग कर जाने की सूचना थाना किला पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली। थाना किला इंस्पेक्टर ने तत्काल टीम का गठन किया और पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताई जगह बाकरगंज से दौली रघुवर दयाल जाने वाली रोड पर बाकरगंज पुल से करीब दोनों आरोपी वृहस्पतिवार को सुबह लगभग 5 बजे मिले।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर दोनों ने फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ के दौरान विपिन गुप्ता के दाहिने पैर में गोली लगी और शालू गुप्ता के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों आरोपी घायल हो गए, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों आरोपियों के पास से एक एक 315 बोर का तमंचा , 3 जिंदा कारतूस और 2 तमंचों की नाल में फंसे खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने एक अन्य मुकदमा BNS की धारा 109 और 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है।