स्वाभिमान टीवी, डेस्क। गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए योगी सरकार हर साल की भांति इस साल भी 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ का आयोजन कर रही है। नगर विकास विभाग ने इस अभियान को चलाने के लिए अपनी कार्ययोजना बना ली है। इसके अंतर्गत योगी सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को स्वच्छता ही सेवा अवार्ड से सम्मानित करेगी।

जानकारी के अनुसार इस बार मिलने वाला यह अवार्ड कुल 9 श्रेणियों में दिया जाएगा। जिसमें जनभागीदारी के साथ ही सहयोगियों और विशिष्ट पहलों को सम्मानित किया जाएगा। इस की चयन प्रक्रिया में राज्य और जनपद स्तर पर समिति चयन करेंगी। बात दें 15 दिनों तक चलने वाला यह अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित और आईईसी गतिविधियों के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। इस पखवाड़े में नगरीय और निकायों समेत कई आयोजन होंगे। 2 अक्टूबर को इसका समापन होगा। इसके साथ ही चयनितों का सम्मान भी किया जाएंगा।

गांधी जयंती पर श्रेणियों में मिलेंगे अवार्ड्स

स्वच्छता ही सेवा 2024 अवार्ड्स के तहत कुल 9 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इन श्रेणियों में स्वच्छता की भागीदारी, स्वच्छता लक्षित इकाई – सीटीयू ट्रॉसफॉर्मेशन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट्स, एसबीएम कल्चर फेस्टिवल्स, एसबीएम वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशंस, पब्लिक एडवोकेसी, पार्टनर्स और स्पेशल इनीशिएटिव्स को शामिल किया गया है। इन श्रेणियों में पुरस्कार देने के लिए राज्य और जिले स्तर पर गठित ज्यूरी द्वारा अवार्डीज का चयन किया जाएगा।

By ashmit