Swabhiman TV

Best News Online Channel

पानी की टंकी पर चढ़ा ग्रामीण, आत्महत्या की देने लगा धमकी, जानें पूरा मामला

स्वाभिमान टीवी, बरेली। मीरगंज तहसील परिसर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने किसी तरह से समझा बुझाकर ग्रामीण को नीचे उतारा। वहीं किसान के टंकी पर चढ़ने के बाद तहसील प्रशासन ने आज ही लेखपालों की टीम गठित कर पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी हिमांशु शंखधार का आरोप है कि उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। उसने कई बार इसकी शिकायत की पर उसे इंसाफ नहीं मिला।

इससे आहत होकर हिमांशु सोमवार सुबह मीरगंज तहसील पहुंचा और पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर पहुंची मीरगंज थाना पुलिस ने हिमांशु को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह समस्या का समाधान करने की मांग करने लगा। तहसील के अफसरों ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उसके साथियों की मदद से डेढ़ घंटे बाद उसे नीचे उतारा गया। नीचे आकर हिमांशु ने अफसरों को पूरा मामला बताया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर वह घर चला गया।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम कौम को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए : मुमताज मंसूरी