Swabhiman TV

Best News Online Channel

violence in bangladesh-आगजनी के बीच PM शेख हसीना का इस्तीफा, ढाका पैलेस में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी

स्वभिमान टीवी, डेस्क। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद देश की कमान अब सेना के हाथों में है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की सेना ने शेख हसीना के आवास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए। इसके बाद वो सैन्य हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुईं।

 

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था। वहीं सोमवार को 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ।

बताया जा रहा है कि वहा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है। पिछले महीने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र समूहों की हिंसा में कई लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए. इसके लिए हसीना सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया। इसके साथ ही भारी मात्रा में सेना को तैनात किया गया है। बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।