स्वभिमान टीवी, डेस्क। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद देश की कमान अब सेना के हाथों में है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की सेना ने शेख हसीना के आवास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए। इसके बाद वो सैन्य हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हुईं।
#बांग्लादेश की PM शेख हसीना ढाका से भाग कर त्रिपुरा के अगरतला में लैंड हुई है
ढाका पैलेस में भीड़ ने कब्जा कर लिया है. देश की कमान अब सेना के हाथ है.
नौकरियों में 1971 के फ्रीडम फाइटर्स के आश्रितों को 30% आरक्षण का प्रावधान करने पर हसीना की सरकार चली गई
pic.twitter.com/MdfDOGjFOD— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 5, 2024
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था। वहीं सोमवार को 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ।
बताया जा रहा है कि वहा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है। पिछले महीने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र समूहों की हिंसा में कई लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए. इसके लिए हसीना सरकार ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया। इसके साथ ही भारी मात्रा में सेना को तैनात किया गया है। बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।