PM Vishwakarma Scheme: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसका लक्ष्य वित्तवर्ष 2023-24 में 30 लाख कामगारों को लाभ देना है|
PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था| देश के छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है| यह स्किम विश्वकर्मा जंयती पर यानी 17 सितंबर2023 से लागू हो रही है|संयोग से इस दिन पीएम मोदी का भी जन्मदिन है| केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी|
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसका लक्ष्य वित्तवर्ष 2023-24में 30 लाख कामगारों को लाभ देना है. 17 सितंबर को लॉन्च हो रही इस योजना को तीन मंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय की ओर से लागू किया जाएगा|
क्या है पीएम विश्वकर्मा स्किम, किसे होगा फायदा?
इस स्किम के जरिये सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी. इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा| और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी|योजना के तहत तय शर्तों के तहत एक लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा|
बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2023 को दिए अपने भाषण में इस स्किम का जिक्र करते हुए बताया था कि मुद्रा योजना से 20 लाख करोड़ रुपये की रकम युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए दिए गए हैं| इस योजना के जरिये आठ करोड़ लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया है और हर कारोबार ने लोगों को रोजगार दिया है| हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिला दिया है|आज भारत के इस सामर्थ्य को देखकर विश्व के युवाओं को आश्चर्य हो रहा है|