जातिगत जनगणना के समर्थन में भाजपा के अंदर से उठी आवाज, योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया समर्थन

बरेली, 7 अक्टूबर। बिहार में हुई जातिगत जनगणना के बाद अब उत्तर प्रदेश में भाजपा के अंदर से भी जातिगत जनगणना की आवाज उठने लगे है। योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री और ओबीसी का बड़ा चेहरा धर्मपाल सिंह ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया हैं। उन्होंने बरेली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि समय समय पर जातिगत गड़नाएं होती रही है उसी के आधार पर ओबीसी और दलितों को आरक्षण मिला है। बाकी जो कमियां रह गई है उन्हे भी पूरा कर लिया जाएगा।

दरअसल बिहार में नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई है जिसके बाद वहां सर्वाधिक संख्या में ओबीसी मिले है। जिसके बाद ओबीसी को लेकर राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस, सपा से लेकर ज्यादातर विपक्षी पार्टियां जातिगत जनगणना के समर्थन में है। पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग जोर शोर से उठने लगी है। लेकिन भाजपा जातिगत जनगणना का लगातार विरोध कर रही है। लेकिन अब भाजपा के अंदर से ही जातिगत जनगणना केपी लेकर आवाज उठने लगी है। योगी सरकार में पशुधन कल्याण, अल्पसंख्यक, हज, राजनीतिक पेंशन मामलो के मंत्री धर्मपाल सिंह से जब पूछा गया कि बिहार में जातिगत जनगणना हुई है तो क्या यूपी में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए जिस पर उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणनाये पहले से होती रही है।
उसी आधार पर बैक वर्ड, शेडियुअल कास्ट, scst आरक्षण तय किया गया है। गड़नाए होती रहती है जहां कही कमी होगी उसे पूरा कर लिया जाएगा।

By Anup