Swabhiman TV

Best News Online Channel

बुर्का और हलाला से डर लगता था, हिंदू लड़के से शादी करके मांगी सुरक्षा

स्वाभिमान टीवी, बरेली। गांव कुआंडांडा निवासी मुस्लिम युवती समरीन ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी संग विवाह कर लिया। धर्म परिवर्तन के बाद समरीन ने अपना नाम सुमन यादव रख लिया है। समरीन से सुमन बनी मुस्लिम युवती ने इज्जतनगर के गांव बरकापुर निवासी अपने प्रेमी मित्रपाल यादव से शादी कर ली। मित्रपाल ने समरीन उर्फ सुमन की मांग में सिंदूर भरा और उसके गले में मंगलसूत्र बांधकर दोनो शादी के बंधन में बंध गए।

मित्रपाल एक प्राइवेट नौकरी करते हैं, दोनो के प्रेम के बीच धर्म की दीवार सामने आई क्योंकि समरीन के परिवार वाले शादी के विरोध में थे। इसीलिए समरीन घर छोड़कर प्रेमी के पास चली आई। अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य पंडित के के शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनो की शादी करवाई। समरीन उर्फ सुमन का कहना है कि उन्हें बुर्के और हलाला से डर लगता था, और उनकी हिंदू धर्म के प्रति आस्था थी। इसीलिए उसने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है।

ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद सदन में लगाया ऐसा नारा, विपक्ष ने कहा ये संविधान विरोधी है…