यूपी में कब होंगे निकाय चुनाव? कब जारी होगी अधिसूचना और कब होगा आरक्षण? जाने सबकुछ

बरेली, 29 नवंबर। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान का समय नजदीक आ गया है। सरकार ने चुनाव को लेकर सभी तैयारिया कर ली है। कब चुनाव होंगे? कब अधिसूचना जारी होगी? कब आरक्षण तय होगा? अभी इन सभी सवालों का जवाब मिलने में कुछ वक्त लगेगा। अभी यूपी की जनता को विधानसभा सत्र का इंतजार करना पड़ेगा। यूपी में होने वाले विधानसभा सत्र के बाद आरक्षण भी तय हो जाएगा और निकाय चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली के सर्किट हाउस पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के बाद यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा इसके साथ ही आरक्षण भी तय कर दिया जाएगा यानी अभी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान में लगभग 10 दिनों का समय और लगेगा जिसके बाद चुनाव आयोग यूपी में होने वाले निकाय चुनाव कराने की घोषणा करेगा निकाय चुनाव से पहले देश के अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे जिससे भारतीय जनता पार्टी को माहौल का पता चल जायेगा।

By Anup