चलती ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरा था फौजी, घटना का सीसीटीवी आया सामने, देखे वीडियो
बरेली, 18 नवंबर। चलती ट्रेन पर चढ़ते समय सेना के जवान के ट्रेन से गिरने की घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जबकि फौजी का आरोप है कि उसे टीटीई ने चलती ट्रेन से धक्का दिया था। वही फौजी को इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बरेली जंक्शन पर गुरुवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ था। आरोप है की फौजी को राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। जिस वजह से फौजी ट्रेन के नीचे आ गया। इस हादसे में उसका एक पैर कट गया तो वही दूसरा पैर कुचल गया है। फौजी को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फौजी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
रेलवे अफसरों ने मामले की छानबीन की, रेलवे स्टेशन पर लगे स्टॉल वालो से पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। वही सीसीटीवी कैमरे में साफ साफ दिख रहा है कि फौजी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वो ट्रेन की चपेट में आ जाता है। जिस वजह से उसका एक पैर कट जाता है और दूसरा कुचल जाता है।