भारत के पहला निजी राकेट की उड़ान सफल रही. vikaram-s श्रीहरीकोटि से सफलता के साथ lounch हो गया है,आगे आने वाले समय में इन्ही राकेट की सहयता से ISRO को भी सेटेलाइट lounch क़रने में काफी मदद मिल सकेगी. विदेशी कम्पनी स्पेसएक्स की तरह अब भारत में भी भारतीय निजी राकेट उड़ान भर सकेंगे।
न्यूज़ डेस्क: देश में पहली बार स्पेस निजी कम्पनी का बनाया हुआ. राकेट vikram-s लॉन्च करने में (ISRO) ने सहयता प्रदान की इस मिशन को नाम दिया गया (mission prarambh) जो की इंडियन स्पेश प्रोग्राम को अलग ही दिशा देना का काम करेगा। आपको बताते चले की सुबह 11.30 पर हैदराबाद के श्रीहरीकोटि स्थिति सतीश धवन स्पेश सेंटर में , स्पेश कम्पनी स्काईरुट एरोस्पेस (skyroot aerospace) के राकेट ने सफल उड़ना भरी वहीं राकेट की गति उसकी आवाज़ से भी 5 गुना ज्यादा थी।
We are just minutes away from India’s first private rocket mission. Vikram-S rocket of Skyroot will lift off at 11:30 IST. Catch the action live here: https://t.co/p2DOuRFiIA#Prarambh #OpeningSpaceForAll pic.twitter.com/TLKEXW8nSI
— Skyroot Aerospace (@SkyrootA) November 18, 2022
राकेट का नाम Vikaram – s rocket किसके नाम पर रखा गया
Vikram-s rocket भारतीय मशहूर वैज्ञानिक व (ISRO) संस्थापक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है,अभी जल्दी में मिशन प्रारम्भ का अनवरण इसरो(ISRO) के चीफ डॉ एस सोमनाथ के हाथो हुआ ह।