गगनचुंबी ट्विन टॉवर 8 सेकेंड में हुआ जमींदोज

नोएडा, 29 अगस्त। गंगानचुंबी ट्विन टॉवर को मिट्टी में मिलते महज 8 सेकेंड लगे। सोचिए जिस 32 मंजिला टॉवर को बनाने में कई वर्ष लगे लेकिन उसे जमींदोज करने के लिए चंद सेकेंड का समय लगा और ये सिद्ध हो गया की भ्रष्टाचार की इमारत चाहे कितनी ही ऊंची क्यों न हो लेकिन उसे जमींदोज होने में समय नही लगता।
नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित 32 टावर वाला ट्विन टॉवर को आज विस्फोट करके ढहा दिया गया। सुपर टेक ने इस टॉवर को बनाया था। 915 फ्लैट और 21 दुकानों वाले एपेक्स और सियान ट्विन टॉवर को रविवार को 3700 किलो विस्फोटक से जमींदोज कर दिया गया। जिसमे करीब 80 हजार टन मलवा निकला है जो करीब साढ़े 4 मंजिल ऊंचा है।
सुपरटेक ने अब तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के 12 शहरों में रियल स्टेट प्रोजेक्ट लांच किए हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इसी साल कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया। कंपनी पर अभी करीब 400 करोड़ का कर्ज बकाया है।
वही अब बड़ा सवाल उठता है की नोएडा अथॉरिटी के जिम्मेदार अधिकारियो और कर्मचारियों पर सरकार कब कार्यवाही करेगी।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

लखनऊ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की स्थानांतरण नीति जारी 31 मई 2024 तक 3 वर्ष पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों का होगा तबादला 31 मई 2022 से पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में नियुक्त रह चुके कर्मियों का भी होगा तबादला 31 मई 2024 तक सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों का नहीं होगा तबादला मई 2024 तक सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी चुनाव ड्यूटी निरीक्षक या उप निरीक्षक की राजनीतिक दल की पूर्वाग्रह की शिकायत पर भी होगा तबादला DGP के निर्देश पर एडीजी स्थापना ने जारी किया आदेश एक ही जिले में 3 साल पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों के होंगे ट्रांसफर डीजीपी मुख्यालय से आदेश जारी हुआ