बरेली में लगातार नगर निगम अतिक्रमण हटाने का कार्य क़र रहा है, जिसको लेक़र नगर निगम से जनता नाखुश दिखाई दे रही है। नगर निगम समय समय पर अतिक्रमण हटाने का कार्य करता रहता है।
लोग हमेशा रोड पर अपना अपना सामान लगाकर रोड पर कब्ज़ा क़र लेते है, और अपना अपना सामान लगाकर बेचते है। जिसके बाद आम जनता को काफी दिक्क़ते निकलने में होती है। पर नगर निगम की अतिक्रमण टीम जगह जगह हुए अतिक्रमण को समय रहते हटाता रहता है।
नगर निगम की टीम जब जब अतिक्रमण हटाता है, तब उसके कुछ है समय बाद लोग खुद रोड साइड में अतिक्रमण क़र लेते है। जिसके बाद नगर निगम अपनी कर्यवाही करता है।
आखिर क्यों जनता नाराज़ होती है नगर निगम की कार्यवाही से
अपना सामान कौन टूटते हुए देख सकता है, किसको अच्छा लगता है अपना सामान गिरते देख, पर फिर भी लोग अतिक्रमण करते है, और जब सामान टूटता है गिरता है, तो किसी को अच्छा नहीं लगता है, लोगों का कहना है की नगर निगम की टीम की तरफ से कोई नोटिस नहीं दिया जाता है, बस बुलडोजर लेकर आता है। नगर निगम और तोड़ता हुआ चला जाता है।
अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह ने इस संबंध में बताया
अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह ने बताया की नगर निगम समय समय पर अतिक्रमण हटाने की कर्यवाही करता है. और सभी पहले से सूचित किया जाता है, जिससे पहले लोग अपना कीमती सामान हटा लें, अगर फिर भी कोई नहीं हटाता है तो उसके खिलाफ नगर निगम अपनी कार्यवाही करता है।