Swabhiman TV

Best News Online Channel

वाराणसी: ज्ञानवापी में फिर शुरू हुई पूजा, 31 साल पहले मुलायम सरकार ने डलवाए थे ताले

वाराणसी: ज्ञानवापी में फिर शुरू हुई पूजा, 31 साल पहले मुलायम सरकार ने डलवाए थे ताले

वाराणसी, 01 फरवरी। वाराणसी के ज्ञानवापी परिषर में कोर्ट द्वारा पूजा की अनुमति मिलने के बाद आधी रात में मंदिर की साफ सफाई करवाकर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ज्ञानवापी में आरती का समय भी तय कर दिया गया। ज्ञानवापी में 31 साल बाद मिली पूजा की अनुमति से हिंदू समाज में एक बार फिर से होली दिवाली जैसा दिन हो गया। हिंदू समाज के लोगो ने नाच गाकर इस शुभ दिन को यादगार बनाया। काशी में हर ओर हर हर महादेव के जयकारे लग रहे है। गौरतलब है कि 31 साल पहले 1993 मुलायम सिंह की सरकार ने ज्ञानवापी में ताले पड़वाए थे।

ज्ञानवापी में काशी विश्वनाथ की तरह होगी 5 समय आरती

वही इस मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सुबह 3:30 बजे मंगला आरती हुई, उसके बाद दोपहर 12 बजे भोग लगाया गया। कोर्ट ने जिला प्रशासन को सात दिन के भीतर जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया है। व्यास परिवार के सदस्य जीतेंद्र नाथ व्यास ने खुशी व्यक्त करते हुए तहखाने में पूजा आयोजित की, जिसमें पुजारी, परिवार के सदस्य और जिले के अधिकारी शामिल हुए।

ज्ञानवापी परिसर में व्यास तहखाने में पांच वक़्त की आरती का निर्धारित समय

मंगला आरती: सुबह 3:30 बजे

भोग आरती: दोपहर 12 बजे

अपराह्न आरती: शाम 4 बजे

सायंकाल आरती: शाम 7 बजे

शयन आरती: रात 10:30 बजे