Swabhiman TV

Best News Online Channel

समस्या में समाधान में देरी न होना अधिकारियों की जिम्मेदारी: योगी आदित्यनाथ

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। दो दिवसीय प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन कर लोगों की समस्या सुनीं। जानकारी के अनुसार करीब 200 लोगों की समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि हर सभी समस्याओं को संतुष्टीपरक समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों ने बात करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को लोगों के प्रार्थनापत्र देते हुए कहा कि समाधान में देरी न होना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

उन्हें समझना होगा कि यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सभागार में बैठे लोगों की समस्या सीएम ने एक एक कर खुद जाकर सुनी और अधिकारियों से जल्द से जल्द उनका तिस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए।

उन्होंने जमीन कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे भूमाफिया को चिह्नित किया जाए, उनके खिलाफ विधिसम्मत तरीके से कठोर कार्रवाई की जाए। पारिवारिक विवादों का निस्तारण आपसी सामंजस्य के आधार पर करने का प्रयास करने को कहा। इलाज में आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आए लोगों से योगी ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद के जरिये इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

इलाज में आर्थिक मदद के हर प्रार्थना पत्र को अधिकारियों को देते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देशित किया कि मदद की कागजी औपचारिकता जल्द से जल्द पूरी की जाए, जिससे समय से इलाज सुनिश्चित हो सके। जनता दर्शन में महिलाओं के साथ पहुंचे बच्चों से मुख्यमंत्री ने दुलारा और उन्हें उपहारस्वरूप चाकलेट देकर आशीर्वाद दिया।