मॉडल शॉप बनेंगी राशन की 75 दुकानें, जन सुविधा केंद्रों की तरह करेंगी काम, 57 राशन दुकानों के निरस्त हुए लाइसेंस

राशन दुकानों से ई स्टांप, पांच किलो (छोटू) दो किलो एलपीजी सिलेंडर (मुन्ना) की होगी बिक्री

मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर राशन की दुकानों को हाईटेक करने की कवायद शुरू

बरेली की 1794 राशन की दुकानों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटे

बरेली, 17 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गरीबों को खाद्यान्न बांटने वाली राशन की दुकानों को हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बरेली जिले की 75 राशन की दुकानों को मॉडल शॉप बनाया जा रहा है। 1794 राशन की दुकानों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से लैस किया गया है। जिससे कि राशन बांटने के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो। राशन की दुकानों के माध्यम से ई स्टांप तथा 5 किलो और 2 किलो के एलपीजी सिलेंडर बेचने की भी व्यवस्था कराई जा रही है। मॉडल शॉप हाईटेक होने के साथ जन सुविधा केंद्रों की तरह काम करेंगी। सभी जगह की मॉडल शॉप को ऐसी जगहों पर ट्रांसफर किया जा रहा है। जहां गाड़ियां आसानी से पहुंच सके।

कालाबाजारी करने वाले 57 राशन दुकानों के निरस्त हुए लाइसेंस

बरेली में खाद्यान्न एलपीजी समेत आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने के उद्देश्य से मार्च 2022 से अब तक खाद्य विभाग ने छापे मार कार्रवाई की। आठ मामलों में दोषी पाए गए कालाबाजारियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। 27 राशन कोटे की दुकानों के लाइसेंस निलंबित और 57 राशन कोटे की दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिले में 45 नई उचित दर विक्रेताओं की नियुक्ति की गई है। बरेली में शहरी क्षेत्र में 395 और ग्रामीण में 1399 उचित दर विक्रेता हैं।

जन सुविधा केंद्रों की तरह विकसित होंगी राशन की दुकानें

राशन की दुकानों को मॉडल शॉप के रूप में विकसित किए जाने की कार्रवाई चल रही है। जिले के 75 उचित दर विक्रेताओं का चयन किया जा रहा है। आर्थिक रूप से सुदृढ़ जन सुविधा केंद्र के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। जिले में 258 उचित दर विक्रेताओं ने इस मामले में रजिस्ट्रेशन कराया है। उनको मॉडल शॉप में परिवर्तित करने के लिए खाद्य आयुक्त कार्यालय को आवेदन भेजे गए हैं। सभी दुकानों पर मशीनों से खाद्यान्न वितरण, अतिरिक्त बिजली बिल कराये जाने की सुविधा भी दी जा चुकी है।

7698 परिवारों को और मिलेगा राशन

बरेली में 6574 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए थे। उनको चिन्हित कर उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि 7698 नये पात्र परिवारों का चयन किया गया है। उन्हें राशन कार्ड जारी करने की योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 99687 अंत्योदय और 687495 गृहस्थी राशन कार्ड धारक खाद्यान्न की योजना का फायदा उठा रहे हैं।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *