Swabhiman TV

Best News Online Channel

ड्रग्स माफिया गैंगस्टर अनीस अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, ढोल बजाकर करवाई गई मुनादी

ड्रग्स माफिया गैंगस्टर अनीस अंसारी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, ढोल बजाकर करवाई गई मुनादी

 

बरेली, 22 मई। ड्रग्स माफिया गैंगस्टर अनीस अंसारी को उसके गुनाहों की सजा मिलनी शुरू हो गई है। ड्रग्स की तस्करी करके बनाई करोड़ों की संपत्ति पुलिस प्रशासन कुर्क कर रहा है। ढोल बजाकर मुनादी कराकर अनीस अंसारी की बरेली और हरदोई में स्थित करोड़ों रुपए की संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया है।

 

गैंगस्टर अनीस अंसारी की संपत्ति को के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज है। जिनमे से 19 मुकदमे बरेली के भमोरा थाने में दर्ज है। एक मुकदमा बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में जबकि एक मुकदमा हरदोई जिले के थाने में दर्ज है। अनीस अंसारी पर 15 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट में दर्ज है।

 

गैंगस्टर अनीस अंसारी को अब आर्थिक तौर पर कमजोर करने के लिए हरदोई पुलिस ने कमर कस ली है। हरदोई पुलिस बरेली पहुंची जहां बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर चौकी इलाके में स्थित अनीस अंसारी की दुकान को कुर्क किया गया। इसके अलावा देवचरा स्थित उसकी करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुर्की के दौरान हरदोई पुलिस के साथ बरेली पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। इस दौरान ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई।

 

अनीस अंसारी की अब तक 18 करोड़ 41 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें कुल 5 स्थानों पर कृषि भूखंड, चार स्थानों पर बाग युक्त कृषि भूखंड, 5 मकान,5 मकानों में 6 दुकान में एक दूध डेयरी बनी है,एक वाहन एक्सयूवी कार सहित कुल 15 संपत्ति शामिल है।