कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने किया हाई अलर्ट, दुनिया भर में हेल्थ इमरजेंसी
रिपोर्ट: संदीप बत्रा
दिल्ली 23 जुलाई। कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने चिंता जताई है। WHO ने दुनिया भर में बढ़ते मामलों को लेकर हाई अलर्ट किया है। भारत में अब तक इसके तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी आपातस्थिति की घोषणा कर दी है।
वही दूसरी ओर कोरोना ने भी एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए है। देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। भारत में डेढ़ लाख एक्टिव केस है जबकि उत्तर प्रदेश में 2710 एक्टिव केस है। फिलहाल कोरोना के बाद मंकीपॉक्स ने देशवासियों की टेंशन बढ़ा दी है। वही यूपी के बरेली में 24 घंटे में एक दर्जन लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जिसमे एक निजी स्कूल के कक्षा एक का छात्र और एक फौजी शामिल है। जिले में एक्टिव केस 34 हो गए है।