प्रियांश तुम जहां कही भी हो जल्दी घर आ जाओ, मम्मी पापा को तुम्हारी बहुत चिंता हो रही है
प्रियांश तुम्हारी मम्मी की तबियत खराब हो गई है, उन्होंने कुछ भी खाया पिया नही है
बरेली, 22 जुलाई 2022: । आज सीबीएसई 12वी का रिजल्ट घोषित हुआ है। इंटर में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार के 16 साल के बेटे प्रियांश अच्छे नंबरों से पास हुए, लेकिन प्रियांश ने जैसा सोचा था उतने नंबर नही आए जिस वजह से वो घर से कही चला गया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्रियांश घर से बाल कटवाने की बात कहकर निकला और फिर देर रात तक वापिस नही आया।
बारादरी थाना क्षेत्र के आशा पुरम कालोनी निवासी अरविंद कुमार डीडी न्यूज चैनल में पत्रकार है। अरविंद परिवार सहित अपने पैतृक घर भाउलपुर थाना सौरिख, कन्नौज गए हुए है। सुबह जब सीबीएसई 12वी का रिजल्ट आया तो प्रियांश के नंबर अच्छे थे। लेकिन जैसा प्रियांश ने सोचा था उतने नंबर नही आए। जिसके बाद वो निराश हो गया और फिर घर से कही चला गया। प्रियांश के काफी देर तक घर वापिस नही आने पर परिवार वालो ने उसकी तलाश शुरू की। प्रियांश की सभी दोस्त, टीचर, रिश्तेदारों में तलाश की गई। जब देर शाम तक प्रियांश का पता नही चला तो उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है।
प्रियांश के घर से जाने के बाद उसके मां-बाप, दादी-बाबा सभी का रो रो कर बुरा हाल है। प्रियांश सब लोग तुम्हे बहुत याद कर रहे है तुम जहां कही भी हो जल्दी से घर आ जाओ। तुम्हारी मम्मी की तबियत खराब हो गई है।
प्रियांश शाक्य s/o अरविंद कुमार
उम्र 16 वर्ष अपने गाँव
भाउलपुर थाना सौरिख, कन्नौज
से 22 जुलाई 2022 की सुबह से गायब है किसी को कोई जानकारी हो तो इस नंबर पर सूचित करें
Mob: 9758759958 7017941012