अखिलेश यादव अपनी पार्टी बचाए, अपना परिवार, घर और अपनी पार्टी देखे: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, अखिलेश यादव अपना परिवार देखे घर देखे और अपनी पार्टी देखे, ये जिस तरह से हमारी पार्टी की सरकार चल रही है, अनुशासन बहुत जरूरी है, घर को चलाने में अनुशासन चाहिए होता है, एक घर बिना अनुशासन के नही चल सकता, और भाजपा को जो संज्ञा दे रहे है हम उनसे बिलकुल असहमत है, वो बिल्कुल हमारे लिए उपयोगी नहीं है, और उनको इस प्रकार का बयान देने से पहले अपनी पार्टी की तरफ देखना चाहिए।

बरेली, 10 मार्च। बरेली के क्लासिक लॉ कॉलेज में आज सूबे की योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने अखिलेश यादव के हिटलर वाले बयान पर कहा कि अखिलेश यादव अपना परिवार देखे घर देखे और अपनी पार्टी देखे, वही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया जिसमे उन्होंने कहा कि हम जब एक रूपया भेजते है तो 15 पैसे पहुंचते है।

दरअसल आज योगी सरकार की तरफ से क्लासिक लॉ कालेज के छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी और जापान की एक सी स्थिति थी, दोनो की यात्रा एक साथ शुरू हुई लेकिन हमे अंडर डेवलप कंट्री के रूप में जाना जाता है जबकि जापान डेवलप कंट्री के रूप में जाना जाता है। लेकिन वो दिन दूर नही जब पीएम मोदी के नेतृत्व में हम डेवलप कंट्री के रूप में जाने जायेंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगो की सोच बदली, लगातार लोगो का नजरिया बदल गया। दुनियाभर के देश के लोग भी ये मानते है की दुनिया के शीर्ष नेतृत्व में भारत उभरा है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। हमने अपने संकल्प पत्र में ये घोषणा की थी की हम 5 साल में 2 करोड़ मोबाइल और स्मार्ट फोन बाटेंगे। और उस दिशा में हम लगातार काम कर रहे है।

 

उन्होंने कहा अगर पीएम मोदी नही होते, जीरो बैलेंस खाता नहीं होता, तो 50 करोड़ से ज्यादा अकाउंट नही खुल पाते, और आज उन खातों में 2 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा जमा है। किसानों को सम्मान निधि, पीएम आवास जैसी योजनाओं की निधि सीधे खातों में पहुंच रही है।

फोन वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में भी वकीलों का बहुत बड़ा योगदान रहा। आप एक शानदार इतिहास की विरासत है। योग्य वारिश वो होता है जो उनकी विरासत को सम्हाल कर रखे। आपके द्वारा कोई ऐसा व्यवहार न हो जिससे ये पेशा बदनाम ना हो। हड़ताल करे तो ऐसा न करे जिससे किसी का नुकसान हो। हिंदुस्तान में ऐसे बहुत से चर्चित केस हुए जिसमे वकीलों की योग्यता की वजह से अदालतों ने ऐतिहासिक फैसले दिए।

वही उन्होंने अखिलेश यादव के हिटलर वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को मौका मिला था 5 साल तक जनता ने उनको नकार दिया, सपा को उनके पिता जी के नेतृत्व में 224 सीटे मिली थी, जब बो दोबारा चुनाव में आए तो 47 सीटे रह गई। हमारी परीक्षा तो जनता करती है, योगी जी को दोबारा मौका दिया जनता ने।

अखिलेश यादव अपना परिवार देखे घर देखे और अपनी पार्टी देखे, ये जिस तरह से हमारी पार्टी की सरकार चल रही है, अनुशासन बहुत जरूरी है, घर को चलाने में अनुशासन चाहिए होता है, एक घर बिना अनुशासन के नही चल सकता, और भाजपा को जो संज्ञा दे रहे है हम उनसे बिलकुल असहमत है, वो बिल्कुल हमारे लिए उपयोगी नहीं है, और उनको इस प्रकार का बयान देने से पहले अपनी पार्टी की तरफ देखना चाहिए।

By Anup