मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम अपनी स्कॉर्ट के साथ देवरिया के सोनुघाट रास्ते से होते हुए कुशीनगर जा रही थीं| इसी दौरान परसिया भंडारी गांव के पास यह घटना हुई| मामले में मंत्री के PSO की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बुलेट सवार नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है|
उत्तर प्रदेश के देवरिया में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की कार पर हमले करने की वारदात सामने आई है| इस हमले में मंत्री की कार का शीशाटूट गया| मामले में मंत्री के PSO की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बुलेट सवार नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है|
बता दें कि विजय लक्ष्मी गौतम देवरिया जिले की सलेमपुर सीट से भाजपा की विधायक हैं| इसके साथ वो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं| बीते सोमवार को यह अपनी यह अपनी स्कॉर्ट के साथ देवरिया के सोनुघाट रास्ते से होते हुए कुशीनगर जा रही थीं| इसी दौरान परसिया भंडारी गांव के पास यह घटना हुई, जिसमें उनके काफिले की कार का साइड मिरर टूट गया और सामने लगे शीशे में भी क्रैक आया है|
मंत्री विजय लक्ष्मी के मुताबिक, अचानक उनकी गाड़ी पर हमला किया गया| वो हमलावर को जानती तक नहीं थीं| उसकी बुलेट से उनकी कार टच भी नही हुई थी| फिर भी वो उंगली दिखाकर, गाली दे रहा था| उसने किसके कहने पर ये किया नहीं पता| फिलहाल, इस घटना पर जिले के SP संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी जांच की जा रही है|
आरोपी के पिता का बयान
वहीं, इस मामले में आरोपी के पिता सुनील सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना है न कि कोई साजिश| सुनील ने कहा कि उनका बेटा नाबालिग है. वह बुलेट से जिस साइड से से घर जा रहा था, उसी साइड से मंत्री की गाड़ी जा रही थी| अचानक हूटर बजने से बेटा डिसबैलेंस हो गया और उसका कड़ा जो उसने हाथ में पहन रखा था, मंत्री की कार के साइड मिरर में लग गया|