तूफान बिपोरजॉय ने मचाई तबाही, तस्वीरे हैरान और परेशान करने वाली

नई दिल्ली, 14 जून। तूफान बिपोरजॉय ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। हर और तबाही दिखाई दे रही है। यह कार पलट रही है तो कहीं पूरा का पूरा जहाज पानी में समा जा रहा है। पेड़ जड़ सहित गिर रहे हैं। तूफान की स्पीड 120 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही जाओ।

ऐसे में भारत के कई राज्यों में बिपोरजॉय तूफान का खतरा मंडरा रहा है। जो तस्वीरे आ रही है वो वाकई हैरान परेशान करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान पर नजर बनाए हुए है। हालात से निपटने के लिए अधिकारियो को अलर्ट कर दिया गया है। राज्य सरकारों को भी अलर्ट कर दिया गया है। समुद्र के किनारे रहने वाले लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

बिपरजॉय तूफान तेजी से बढ़ रहा है। गुजरात और आसपास के राज्यों में तो हालात चिंतानजक होते जा रहे हैं। गुजरात में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। आज सवेरे तक पोरबंदर से करीब तीन सौ पचास किलोमीटर से भी ज्यादा दूर था बिपरजॉय तूफान…..। लेकिन समुद्र में इसका असर देखने को मिलने लगा है। कांडला इलाके को खाली करा दिया गया है गुजरात में और हालात ऐसे हैं कि पीएम ने समीक्षा बैठक ली है और हालात जाने हैं।
इस बीच गुजरात के अलावा अन्य राज्यों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। गुजरात में बुधवार और गुरुवार यानि 14 और 15 जून को राजकोट में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम के कारण अन्य राज्यों से आने वाली और गुजरात से होकर गुजरने वाली करीब 67 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
अब बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में गुजरात की तरह हालात नहीं रहेंगे लेकिन उसके बाद भी हालात परेशानी पैदा कर सकते हैं। अब तूफान के कारण अब चौदह जून से करीब सात दिन के लिए आंधी अंधड़ और बारिश का दौर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रहने वाला है। सोलह और 17 जून को बीकानेर और जोधपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है।

फिलहाल सभी को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार का पूरा प्रयास है की जान माल के नुकसान को रोका जा सके।

 

By Anup