Swabhiman TV

Best News Online Channel

फेमस क्रिकेटर ने लिखा 500 करोड़ कमाने वाली Jawan का रिव्यू, ‘5 साल लग गए, बहुत कुछ हुआ..’ SRK ने दिया ये जवाब

Dinesh karthik on SRK jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, जो इस समय अपनी हालिया रिलीज ‘जवान’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं| पठान के बाद एक बार किंग खान ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त के लिए कब्जा कर लिया है| इस फिल्म को जहां कई लोग साउथ की कुछ फिल्मों का कॉपी बता रहे है|तो वहीं हिंदी बेल्ट के लोग इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं| फिल्म ने महज 4 दिन में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है| अब इसे हर ओर से लोगों का प्यार मिल रहा है| हाल ही में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी किंग खान की फिल्म को लेकर अपना रिप्यू दिया है जिसके बाद SRK ने भी उन्हें रिप्लाई दिया है|

बता दें कि दिनेश कार्तिक शाहरुख की आईपीएल टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा रहे हैं|उन्होंने फ्रेंचाइजी के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया और वे किंग खान के एक बड़े फैन हैं|हाल ही में जवान देखने के बाद दिनेश ने एक लंबे नोट में लिखा है|

दिनेश कार्तिक ने पोस्ट में लिखा, #जवान स्केल और ग्रैंड्योर मुझे यकीन है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी| @Atlee_dir द्वारा @iamsrk को इतने सारे अवतारों में लाने का क्या अद्भुत प्रयास है| मेरे पसंदीदा विक्रम राठौड़ हैं, ऐसा करिश्मा और स्टाइल SRK को इस अंदाज में पहले कभी इस अंदाज में नहीं देखा|

दिनेश कार्तिक ने अपने रिव्यू में जवान की स्टाइल, कहानी और शाहरुख खान के सभी लुक्स की दिल खोलकर तारीफ की है| साथ ही उन्होंने एटली के निर्देशन को भी सराहा है| क्रिकेटर के इस रिव्यू पर गौर फरमाने के बाद किंग खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और दिनेश क एक फिल्म प्रेमी बताया|

दिनेश कार्तिक ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘मुझे याद है जब 2018 में, मैंने केकेआर के साथ शुरुआत की थी और तभी एटली ने एसआरके के साथ बातचीत शुरू की थी| तब वे असल में चेन्नई में सीएसके बनाम केकेआर मैच के लिए आए थे| इसमें 5 साल लग गए, इतनी सारी चर्चाएं, इतनी छोटी-छोटी स्क्रिप्ट में बदलाव और इस समय में बहुत कुछ हुआ है |और हर चीज़ को एक पर्सपेक्ट में रखना और इसे उचित व्यावसायिक तरीके से इतनी अच्छी तरह से सामने लाना और हर फ्रेम को इतना मजेदार बनाना, स्टाइल से फिल करना और ये इंतजार के लायक था|

फिल्म की टीम की प्रशंसा करते हुए, दिनेश ने कहा, ‘वेंकीमैसूर सर को बधाई, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं| उन्होंने बैकग्राउंड में कठिन परिश्रम किया है और इतनी बड़ी हिट पाना उनके लिए काफी हद तक योग्य है| पूरी जवान टीम को बहुत-बहुत बधाई|स्टार कास्ट के बारे में बात करते हुए, दिनेश ने कहा, Nayanthara और VijaySethu आप लोग अखिल भारतीय हीरो है| और आप सभी को हर दृश्य में खुद को संभालते हुए और अपना कौशल दिखाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा|

क्रिकेटर द्वारा किए गए रिव्यू पर जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘वाह डीके, आप काफी फिल्म प्रेमी है| केकेआर के समय में आपका यह पक्ष देखने को नहीं मिला| वास्तव में खुशी है कि आपने फिल्म का आनंद लिया और दीपिका को अपना प्यार दिया| और अगर आप फ्री हैं तो कुछ हफ्तों के बाद इसे दोबारा देखने जाए|एक फिनिशर के रूप में हमेशा आपकी जरूरत है|