इस बार स्वतंत्रता दिवस को सरकार कुछ खास बनाने जा रही है, जिससे देश के हर नागरिक के मन में देश और अपने झंडे पर गर्व महसूस हो सके।

आगामी 15 अगस्त को केंद्र सरकार ने ‘हर घर झंडा’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत सरकार लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सरकार की ये पहल आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश इस अभियान का सबसे बड़ा हिस्सेदार होगा।

मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि वे 15 अगस्त को अपने घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं और परिवार के साथ मिलकर राष्ट्रगान भी गाएं। वहीं आम लोगों को तकनीकी सहायता भी दी जाएगी, ताकि वे ऐप के जरिए अपने फोन पर ‘जन गण मन’ डाउनलोड करके बजा सकें।

केंद्रीय यूनियन कल्चर और टूरिज्म मिनिस्टर जी किशन रेड्डी ने बताया कि देशभर में लगभग 2 हजार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) संरक्षित स्मारकों पर भी तिरंगा फहराने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने ये भी फैसला किया है कि अभियान के लिए झंडे नहीं बांटे जाएंगे, बल्कि लोगों से ही कहा जाएगा कि वे खुद ही झंडा खरीदें ताकि उनके मन में गर्व की भावना पैदा हो।

इस अभियान में उत्तर प्रदेश की हिस्से डायरी सबसे अहम होगी। उत्तर प्रदेश में 3.18 करोड़ घरों, दफ्तरों और दुकानों पर 11 से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *