कैसर जैसी जानलेवा बीमारी के बाद अब वैज्ञानिकों ने एड्स का इलाज भी ढूंढ लिया है। ये उपलब्धि हासिल की है इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने, उन्होंने एक ऐसी वैक्सीन बनाने का दवा किया है की जिसकी एक ही खुराक से एच आई वी के वायरस को खत्म किया जा सकता है।
AIDS यानि की एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी, ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस से शरीर मैं फैलता है, बताया जाता है की AIDS की बीमारी चिम्पांजी से इंसानों में आई थी। यह एक यौन रोग है और मरीज के सीमेन, वजाइनल फ्लुइड और खून के संपर्क में आने से फैल सकता है। फिलहाल इसका कोई परमानेंट इलाज उपलब्ध नहीं है।
वैज्ञानिकों के अनुसार जीन एडिटिंग टेक्नोलॉजी की सहायता से इस वैक्सीन को बनाया गया है। फिलहाल वैज्ञानिक इसका ट्रायल चूहों पर कर रहे हैं। वैक्सीन में टाइप बी वाइट ब्लड सेल्स (सफेद रक्त कोशिकाओं) का इस्तेमाल किया गया। इनसे इम्यून सिस्टम में HIV वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज विकसित होती हैं। गौरतलब है कि इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों का इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर हो जाता है और अपने आप वायरस से लड़ने में सक्षम नहीं होता।