हेट स्पीच: बाबरी मस्जिद खो दी लेकिन अब ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह नही खोने देंगे, सड़को पर उतरकर लड़ेगे लड़ाई: तौकीर रज़ा
दिल्ली, 19 दिसंबर। दिल्ली में हुई मुस्लिम महापंचायत में आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद तो हमने खो दी लेकिन अब ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को नही खोने देंगे, हम सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ेगे। इतना ही नहीं उन्होंने कोर्ट के खिलाफ भी विवादित टिप्पडी करते हुए कहा की हम कोर्ट से भी ऊपर है। कोर्ट ने पहले भी बेईमानी की लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे।
तौकीर रज़ा ने कहा की हमने बाबरी मस्जिद पर सब्र इसलिए किया क्योंकि देश में अमन चाहते थे, हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते थे, लेकिन अब एक के बाद एक हमसे हमारी मस्जिदों को छीना जा रहा है। बाबरी मस्जिद के बाद अब ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को भी मिटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। हमे बुजदिल न समझा जाए। इस बार मुसलमान सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ेगा। दिल्ली के मंच से तौकीर रज़ा ने धमकी भरे लहजे में कहा की हमने कोर्ट की बेईमानी भी देख ली है, इसलिए हम कोर्ट का फैसला नही मानेंगे बल्कि हम कोर्ट से ऊपर है।
तौकीर रज़ा ने कहा की नरेंद्र मोदी ने देश को बेचने और खोखला करने का काम किया है, इसलिए मैं मोदी से नफरत करता हु। तौकीर रजा यही नहीं रुके उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा की बुलडोजर का डर दिखाया जा रहा है। मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। जब बुलडोजर ही सबकुछ है तो कोर्ट की क्या जरूरत है।
तौकीर रजा ने एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पर निशाना साधा। तौकीर रजा ने कहा की ये दोनो आतंकवादी संगठन है, इन पर मोदी सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए। तौकीर रजा ने कहा जनवरी में दिल्ली में रामलीला मैदान में एक बड़ी मुस्लिम महापंचायत होगी। जिसमे तीसरे मोर्चे की घोषणा की जा सकती है।
tags: #बाबरीमस्जिद #तौकीररजा #मुस्लिममहापंचायत #दिल्ली #ईदगाह #कोर्ट #भड़काऊबयान #सुप्रीमकोर्ट #मथुरा #बेईमानी #नरेंद्रमोदी #योगीसरकार #विश्वहिंदूपरिषद #बजरंगदल #आतंकवादी #मुस्लिममहापंचायत2023 #रामलीलामैदान #हेटस्पीच #BabriMasjid #hatespeech #TaqeerRaza #MuslimMahapanchayat #Delhi #Eidgah #Court #ProvocativeStatement #SupremeCourt #Mathura #Dishonesty #NarendraModi #YogiGovernment #VishvaHinduParishad #BajrangDal #TerroristOrganization #MuslimMahapanchayat2023 #RamLeelaGround